Home Breaking News पति ने पत्नी को चाकू मारकर की हत्या, अवैध संबंधों का था शक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पति ने पत्नी को चाकू मारकर की हत्या, अवैध संबंधों का था शक

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में नौकरी करने वाली महिला की शनिवार रात उसके ही पति ने चाकू से 11 वार कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद पर हमला कर अपनी जान देने की भी कोशिश की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल पति को अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम निवासी रामगोविंद की दो साल पहले पूजा से मुलाकात हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। करीब एक महीने पहले दंपती के बीच विवाद हो गया और पूजा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर आकर रहने लगी। वह निजी फैक्ट्री में नौकरी करने लगी।

रामगोविंद को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है। इसके चक्कर में शनिवार रात वह पूजा की फैक्ट्री पर पहुंचा और पूजा के बाहर निकलते ही ताबड़तोड़ 11 वार कर उसकी हत्या कर दी।

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

महिलाओं से छेड़खानी करने वाला बाइक टैक्सी संचालक गिरफ्तार

उधर, नोएडा पुलिस ने महिलाओं से छेड़खानी करने वाले एक बाइक टैक्सी संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली शिकायत में दिल्ली निवासी एक महिला ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली जाने के लिए रैपिडो बाइक टैक्सी बुक की।

रैपिडो बाइक टैक्सी संचालक ने मुख्य मार्ग पर जाम लगने की बात कहकर सुनसान रास्ते से गंतव्य तक ले जाने के लिए कहा। जब वह सुनसान रास्ते पर पहुंचा तो बाइक खराब होने का बहाना बनाकर महिला के साथ छेड़खानी प्रारंभ कर दी।

See also  दुष्कर्म कर बनाया था अश्लील वीडियो, सात सिपाही लाइन हाजिर
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...