Home Breaking News पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड की हत्या कर थाने पहुंचा पति, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड की हत्या कर थाने पहुंचा पति, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

Share
Share

सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सोमवार देर रात एक युवक ने पत्नी के प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही थाने पहुंच गया। हैरत की बात यह है कि मोबीन धारदार हथियार लेकर करीब आधा किलोमीटर पैदल चलकर कुतुबशेर थाने में पहुंचा। इस दौरान उसे जिसने भी देखा वह अचंभित रह गया।

पुलिस को मौके पर पड़ा मिला शव 

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति सोमवार देर रात डेढ़ बजे कुतुबशेर थाने में खून से सना चाकू लेकर पहुंचा। बताया कि उसने एकता कालोनी निवासी 45 वर्षीय अब्दुल कय्यूम की हत्या कर दी है। कुतुबशेर थाना प्रभारी ने घटनास्थल पता किया तो देहात कोतवाली क्षेत्र निकला। देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार आरोपित को लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां कय्यूम का शव पड़ा था। पुलिस ने कय्यूम के स्वजन को सूचित कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। कय्यूम के बेटे मोहम्मद दानिश ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

किराये पर रहता था कय्यूम

आरोपित ने बताया कि वह कय्यूम के मकान में किराये पर रहता था। कय्यूम के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। उसे पता था कि कय्यूम स्कूटी से चिलकाना रोड से आएगा। वह बाइक लेकर वहां पहुंच गया और जब कय्यूम आया तो उसकी स्कूटी को रुकवाया और कहा कि वह पत्नी से तलाक कराने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद कय्यूम की हत्या कर दी। उधर, बेटे मोहम्मद दानिश का कहना है कि आरोपित झूठ बोल रहा है। उसके पिता के अवैध संबंध नहीं थे। उनके बीच किराये का विवाद चल रहा था।

See also  बैंक खाते में जमा सारे पैसे उड़ा देगा Cyber Fraud का ये नया तरीका, अब सिर्फ समझदारी से ही बच सकते हैं आप
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...