Home Breaking News घायल बच्चे को देख रो पड़ीं IAS रोशन जैकब, लखीमपुर बस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं अस्पताल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घायल बच्चे को देख रो पड़ीं IAS रोशन जैकब, लखीमपुर बस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं अस्पताल

Share
Share

लखीमपुर। लखनऊ की मूसलाधार बारिश हो या लखीमपुर में गिरी कच्ची दीवार यह कमिश्नर रोशन जैकब की संवेदनशीलता ही है जो उनकी कार्यशैली में ही नहीं उनके चेहरे पर ही झलक जाती है। बुधवार को ओयल के जिला अस्पताल में कमिश्नर डा. रोशन जैकब एक घायल बच्चे की गंभीर हालत देखकर वहीं फफक कर रो पड़ीं। उन्होंने रोते-रोते ही वहां मौजूद डीएम समेत अन्य अधिकारियों को बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर रोशन जैकब खुद एक बेटी की मां हैं, तभी उनके आंसुओं में एक मां का दर्द छुपाए न छुपा।

पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत और दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर पाकर कमिश्नर डा. रोशन जैकब भी लखीमपुर पहुंच गईं। उन्होंने ओयल स्थित जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। जिसके बाद वह दो दिन पहले शहर से सटे गांव वाजपेयी में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत और वहां भर्ती एक घायल बच्चे को देखने भी उसके बेड तक पहुंच गईं। उसकी हालत देख वह वहीं पर रो पड़ीं। बच्चे के प्रति उनकी संवेदना देख हर कोई उन्हें देखता ही रह गया।

पूरे कस्बे में मातम

कस्बा धौरहरा में दस लोगों की मौत की खबर ने मातम फैला दिया था। शाम होने तक इनमें से तीन सुरेंद्र, मन्नू और सगीर के शव भी उनके घर सरकारी वाहन से पहुंचाए जा चुके थे। शवों के पहुंचे ही उनके घरों से उठती चीत्कार की आवाजें किसी का भी कलेजा छलनी कर देने को काफी थीं। बाजार वार्ड निवासी मन्नू का तो अपना घर भी नहीं है। यह लोग सरकारी पानी की टंकी के नीचे रहते हैं। पिता मथुरा भी साथ ही घायल होकर अस्पताल में पड़ा है।

See also  अवैध खनन में लगी JCB ने किसान को रौंदा

सुरेंद्र के घर में नहीं बचा कोई पुरुष 

फत्तेपुरवा निवासी सुरेंद्र के घर में भी कोई पुरुष नहीं बचा। सब कुछ परिवार और मोहल्ले के लोगों पर निर्भर है। सगीर के परिवारीजन अंत्येष्टि के लिए शव लेकर निकले तो सैकड़ों गमगीन लोग साथ हो लिए। पठान वार्ड की अलीमुन निशा, बाजार वार्ड निवासी जितेंद्र, रामबट्टी की मासूम बेटी आर्या के शव शाम तक नहीं पहुंचे थे। इनके घरों में मोहल्ला गांव सब इकठ्ठा है। रोने बिलखने की आवाजें मजबूत कलेजे वालों को भी रुला रही हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...