गाजियाबाद के खोड़ा थाने के सिपाही द्वारा भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की दबंगई सामने आई है। यह प्रकरण साहिबाबाद थानाक्षेत्र की शालीमार गार्डन पुलिस चौकी से जुड़ा है। सब्जी विक्रेता का आरोप है कि चौकी की मरम्मत के लिए पैसे न देने पर पुलिसकर्मियों ने दुकान तहस-नहस करते हुए सब्जी सड़क पर फेंक दी। वहीं, एसएचओ का कहना है कि सब्जी विक्रेता पुलिस के नाम पर उगाही कर रहा था। फटकारने पर उसने खुद ही यह नाटक रचा।
शालीमार गार्डन पुलिस चौकी क्षेत्र में एसएम वर्ल्ड के सामने बी-ब्लॉक एक्सटेंशन-दो में पारस सिंह उर्फ कप्तान लंबे समय से सब्जी का ठीया लगाता है। पारस का आरोप है कि शुक्रवार सुबह शालीमार गार्डन पुलिस चौकी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी उसके ठीये पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उसका ठेला उलटकर सब्जी सड़क पर फेंक दी। सब्जी विक्रेता का कहना है कि वर्तमान में शालीमार गार्डन चौकी की मरम्मत का काम चल रहा है।
दिल्ली खेल गांव के फ्लैट में गाजियाबाद के कौशाम्बी रेडिसन ब्लू के मालिक ने की आत्महत्या
इसके लिए दरोगा ने चौकी के पास सब्जी की दुकान लगाने वाले विक्रेताओं से पैसे एकत्र कर मरम्मत कराने को कहा था। इसी के चलते पुलिसकर्मी सुबह पहुंचे और रकम मांगने लगे। रकम देने में असमर्थता जताने पर पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी सारी सब्जी सड़क पर फेंक दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पार्षद से की।
शिकायत करेंगे पार्षद
भाजपा पार्षद पवन रेड्डी का कहना है कि सब्जी विक्रेता ने बताया था कि चौकी की मरम्मत के लिए पैसे न देने पर पुलिसकर्मियों ने सब्जी सड़क पर फेंक दी। पुलिसकर्मियों से बात करके मसले की जानकारी ली जाएगी। गलती मिलने पर अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
‘उगाही कर रहा था विक्रेता’
साहिबाबाद थाने के एसएचओ सचिन मलिक का कहना है कि सब्जी विक्रेता पुलिस के नाम पर अन्य विक्रेताओं से उगाही कर रहा था। पता लगने पर पुलिसकर्मी पहुंचे थे। सब्जी विक्रेता ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए तो हकीकत जानने के लिए उसे थाने बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा।
एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, ‘पुलिसकर्मियों द्वारा विक्रेता की सब्जी सड़क पर फेंकने का मामला मेरे पास नहीं आया है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।’