Home Breaking News किसान बोले नही मानी गई मांगें तो धरने पर ही मनाएंगे दिवाली
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

किसान बोले नही मानी गई मांगें तो धरने पर ही मनाएंगे दिवाली

Share
Share

तीसरे दिन भी किसानों का धरना रहा जारी

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले चल रहा किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को धरना स्थल पर एक पंचायत हुई। इस पंचायत में बीकेयू टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा पहुंचे और कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होंगी यह धरना किसी भी हालत में समाप्त नहीं होगा।

शुक्रवार से किसान गौतम बुध नगर की तीनों प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं शुक्रवार को इन लोगों ने एक महापंचायत का ऐलान किया था और अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता की थी लेकिन वह वार्ता विफल हो गई और उसके बाद इनका धारणा अनिश्चितकालीन हो गया आज धन्य का तीसरा दिन है और आज भारी संख्या में धरना स्थल पर के साथ पहुंचे।

बीकेयू के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने धरनास्थल पर पहुँचकर किसानों से वार्ता की और धरने की आगे की रणनीति बनाई ।उन्होंने पंचायत में कहा कि धरने को शांति पूर्वक चलाते रहें। पूरे प्रदेश की नजर गौतमबुद्ध नगर के धरने पर है और पूरे उत्तर प्रदेश के किसान मजदूर आपके साथ हैं। आने वाले समय में प्राधिकरण के खिलाफ अगर पूरे प्रदेश में आंदोलन करना पड़ेगा तो पूरे उत्तर प्रदेश के किसान मजदूर आंदोलन करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार गोली की नोक पर धरना समाप्त नहीं करा सकती। धरने का समाधान सिर्फ वार्ता कर किसानों की मांगों को पूरा किया जाए।

See also  पंचशील बालक इंटर कालेज में आठवीं के छात्र पर हुआ ब्लेड से हमला

सोमवार को फिर होगी अधिकारियों से वार्ता

पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि 17 अक्टूबर को एक बार फिर तय समय के अनुसार किसानों की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता होगी ।उन्होंने कहा कि किसानों की मांग 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा व 10% प्लॉट देना पड़ेगा। किसानों को उनका अधिकार देना पड़ेगा तभी धरना समाप्त होगा।

मांगे पूरी होने तक चलेगा धरना

मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन जारी रहेगा, आने वाली दिवाली भी किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट के धरना स्थल पर ही मनाएंगे । आज भी किसानों के धरने में भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...