तीसरे दिन भी किसानों का धरना रहा जारी
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले चल रहा किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को धरना स्थल पर एक पंचायत हुई। इस पंचायत में बीकेयू टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा पहुंचे और कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होंगी यह धरना किसी भी हालत में समाप्त नहीं होगा।
शुक्रवार से किसान गौतम बुध नगर की तीनों प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं शुक्रवार को इन लोगों ने एक महापंचायत का ऐलान किया था और अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता की थी लेकिन वह वार्ता विफल हो गई और उसके बाद इनका धारणा अनिश्चितकालीन हो गया आज धन्य का तीसरा दिन है और आज भारी संख्या में धरना स्थल पर के साथ पहुंचे।
बीकेयू के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने धरनास्थल पर पहुँचकर किसानों से वार्ता की और धरने की आगे की रणनीति बनाई ।उन्होंने पंचायत में कहा कि धरने को शांति पूर्वक चलाते रहें। पूरे प्रदेश की नजर गौतमबुद्ध नगर के धरने पर है और पूरे उत्तर प्रदेश के किसान मजदूर आपके साथ हैं। आने वाले समय में प्राधिकरण के खिलाफ अगर पूरे प्रदेश में आंदोलन करना पड़ेगा तो पूरे उत्तर प्रदेश के किसान मजदूर आंदोलन करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार गोली की नोक पर धरना समाप्त नहीं करा सकती। धरने का समाधान सिर्फ वार्ता कर किसानों की मांगों को पूरा किया जाए।
सोमवार को फिर होगी अधिकारियों से वार्ता
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि 17 अक्टूबर को एक बार फिर तय समय के अनुसार किसानों की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता होगी ।उन्होंने कहा कि किसानों की मांग 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा व 10% प्लॉट देना पड़ेगा। किसानों को उनका अधिकार देना पड़ेगा तभी धरना समाप्त होगा।
मांगे पूरी होने तक चलेगा धरना
मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन जारी रहेगा, आने वाली दिवाली भी किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट के धरना स्थल पर ही मनाएंगे । आज भी किसानों के धरने में भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।