उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में चौकी इंचार्ज (दारोगा) का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल, आरोपी दारोगा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है, साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए सीनियर अधिकारियों को रिपोर्ट भी भेज दी गई है. बताया जा रहा है कि विवाद के सिलसिले में दारोगा ने एक पक्ष से रिश्वत की डिमांड की थी. मामला युवती से मारपीट और छेड़खानी का था.
बता दें कि हरदुआगंज थाना क्षेत्र के हलका चौकी इंचार्ज का छेड़खानी के मामले में समझौता कराने के नाम पर रिश्वत लेते हुए का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. दारोगा का रिश्वत लेते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली द्वारा उसके खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है.
दरअसल, हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव चौहानपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद के दौरान एक पक्ष ने थाने में दूसरे पक्ष के खिलाफ युवती से छेड़खानी और मारपीट करने की तहरीर दे दी थी. बाद में किसी तरह गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
गांव के ही निवासी संजय चौहान ने बताया कि वह ताला कारोबारी है और उसकी फैक्ट्री ताला नगरी में है. संजय ने बताया कि दोनों पक्षों में हुए विवाद के बाद समझौते के लिए जब मैंने हल्का चौकी इंचार्ज से कहा, तो उन्होंने इसकी एवज में 20 हजार रूपये की मांग की. संजय के मुताबिक, फैक्ट्री पर दोनों पक्षों को बुला लिया, जहां दारोगा भी पहुंच गया. वहां दारोगा ने 20 हजार रूपये की मांग की, जिस पर एक पक्ष ने तीन हजार रूपये दे भी दिये. इस पर दारोगा नाराज हो गया और बाकी के 17 हजार रूपये फैक्ट्री स्वामी संजय चौहान से मांग करने लगा.
दारोगा का रूपये मांगते हुए और 3 हजार रूपये लेते हुए का वीडियो संजय की फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दारोगा का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो अधिकारियों ने भी इसका संज्ञान लिया.
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली अकमल खान ने बताया कि हल्का चौकी इंचार्ज का रुपये लेते हुए का वीडियो सामने आया है, जिस पर उनके द्वारा जांच की गई और जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए दी गई है. अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है.