Home Breaking News दिल्ली में कांस्टेबल ने चेकिंग के लिए रोका तो बाइक सवारों ने बुरी तरह पीटा, पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में कांस्टेबल ने चेकिंग के लिए रोका तो बाइक सवारों ने बुरी तरह पीटा, पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती

Share
Share

दक्षिणी दिल्ली। बुलेट बाइक के दस्तावेज मांगने पर एक परिवार के कई लोगों ने शुक्रवार को साउथ एक्सटेंशन पार्ट दो के पुलिस बूथ के बाहर एक हेड कॉन्स्टेबल की बुरे तरीके से पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी ने मौके से भागकर अपने जान बचाई।

उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में हौज खास थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि हैड कॉन्स्टेबल कुलदीप और मुकेश नए साल के जश्न के मद्देनजर विशेष अभियान ड्यूटी पर थे। वह साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 बाजार में सादे कपड़ों में गश्त कर रहे थे।

बिना हेलमेट लगाए आया युवक

इसी बीच एक युवक बिना हेलमेट लगाए गलत तरीके से बुलेट बाइक चलाते हुए आया। उसकी बुलेट के साइलेंसर से भी तेज आवाज आ रही थी। पुलिसकर्मी कुलदीप और मुकेश ने उसे रोक लिया और उससे ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी दिखाने के लिए कहा। उसने कोई भी दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया।

फिर पुलिस वाले उसे साउथ एक्सटेंशन पार्ट दो स्थित पुलिस बूथ पर ले गए। उसकी पहचान छायांक निवासी टाइप-दो, टावर-8, ईस्ट किदवई नगर के रूप में हुई। इसी बीच छायांक ने अपने भाई तनिष्क कुमार उर्फ टुकटुक को फोन किया। कुछ देर बाद तनिष्क कुमार उसका पिता अनिल कुमार और चचेरा भाई बादल चौधरी पुलिस बूथ पर पहुंचे।

हेड कॉन्स्टेबल एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती 

आरोप है कि चारों ने बूथ के बाहर कुलदीप की लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। इसमें उनका माथा फट गया। जैसे तैसे करके पुलिसकर्मी वहां से भागकर ने अपनी जान बचाई। उन्हें एम्स के ट्रामा में भर्ती कराया गया। पुलिसकर्मी मुकेश ने छायांक को मौके पर ही पकड़ लिया।

See also  माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छूटी जमीन पर बसेंगे 76 परिवार, PM आवास योजना में मिलेंगे घर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...