Home Breaking News नोएडा में Flipkart के ऑफिस से बदमाशों ने फ़िल्मी अंदाज में मिनटों में उड़ाई लाखों की रकम
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में Flipkart के ऑफिस से बदमाशों ने फ़िल्मी अंदाज में मिनटों में उड़ाई लाखों की रकम

Share
Share

नोएडा।  कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-57 स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के आफिस में फिल्मी अंदाज में चोरी हो गई। वारदात एक सप्ताह पुरानी है, लेकिन सभी को चौंकाने वाली है। कर्मचारियों की ड्यूटी बदलने के दौरान चंद मिनटों में हेलमेट लगाकर आए दो चोर लाकर खोलकर लाखों रुपये चोरी कर ले गए।

पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। फ्लिपकार्ट कंपनी की ओर से हब इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि सेक्टर-57 में कैशियर सीकेश व कंपनी के तीन अन्य कर्मचारी नवीन, मोनू और दीपक एक अक्टूबर की रात करीब 9.20 पर चले गए थे। ड्यूटी बदलने के बाद 10.30 बजे अतुल मितरंजन और राजू आफिस पर पहुंचे। दोनों ने देखा कि आफिस का शटर खुला हुआ है। अंदर जाकर देखा कि लाकर में रखी दो दिन में जमा हुई नकदी गायब थी।

जोशीमठ भूधंसाव के बाद अब सुधरेगी सूरत, पीएमओ की निगरानी में 1845 करोड़ से पुनर्निर्माण; यह है पूरा प्लान

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि 9.40 मिनट पर दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर आफिस के बाहर आए। दोनों ने आसानी से ताले खोले और आफिस में घुस गए। अंदर घुसने के बाद कैश रूम में लगा कैमरा भी तोड़ दिया। उसके बाद चंद मिनटों में लाकर खोला और नकदी लेकर भाग गए। पूरा घटनाक्रम करीब सात से आठ मिनट का है।

वादी का कहना है कि लाकर बिना कोड और चाबी के खुल नहीं सकता। इसके अलावा वह काटने पर खुलेगा। शिकायतकर्ता काे संदेह है कि जिसे लाकर के कोड और उसमें रखी नकदी के बारे में जानकारी है, उसने ही चोरी कराई है।

See also  Noida में अब घायलों को मौके पर ही मिल सकेगा इलाज, हादसों में कमी लाने के लिए शुरू हुई ये खास सुविधा

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों पर वादी से संदेह जताया है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। चोरी गई नकदी करीब चार से पांच लाख रुपये बताई जा रही है। जल्द ही वारदात को पर्दाफाश किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...