Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में प्रेमी जोड़े ने किया प्रेम-विवाह तो मिला गांव निकाला
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में प्रेमी जोड़े ने किया प्रेम-विवाह तो मिला गांव निकाला

Share
Share

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े पर बड़ी आफत आ गई है। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के गांव सालेपुर के इस प्रेमी जोड़े ने हाल ही में लव मैरिज की है। एक ही गांव के रहने वाले युवक तथा युवती की लव मैरिज को गांव वाले स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। गांव वालों ने प्रेमी जोड़ो को गांव निकाला दे दिया है।

फिल्मी अंदाज वाला लव

आपको बता दें कि यह अनोखा मामला ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पडऩे वाले दनकौर थाना क्षेत्र का है। दनकौर के पास स्थित मंडी श्यामनगर पुलिस चौकी के निकट सालेपुर गांव है। सालेपुर गांव के रहने वाले युवक सचिन को अपने ही गांव की युवती सुहानी से प्यार हो गया था। दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतने अंधे हो गए कि दोनों ने विवाह करने का फैसला कर लिया। दोनों के दोस्तों ने समझाया कि तुम दोनों एक ही गांव के एक ही जाति के तथा एक एक ही गोत्र के कारण भाई तथा बहन हो।

ग्रामीणों का कहना है कि सचिन तथा सुहानी ने किसी की एक नहीं सुनी। लगभग दो महीने पहले अचानक गांव से भाग गए । गांव से भागकर उन दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। यह खबर सुनते ही पूरा गांव आगबबूला हो गया। गांव के जिम्मेदार नागरिकों ने प्रेमी युगल को गांव निकाला देने का फरमान सुना दिया। फैसला यह भी हुआ कि इस प्रेमी जोड़े को किसी भी कीमत पर गांव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बालिग बताकर मनमर्जी

गांव वालों की शिकायत पर बुधवार को दनकौर थाने की पुलिस ने सचिन व सुहानी को थाने पर बुलाया। थाने में पुलिस तथा ग्रामीणों ने दोनों को समझाया कि एक ही गांव जाति व धर्म के होने के कारण तुम लोग भाई-बहन लगते हो। इस पर प्रेमी युगल ने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हम दोनों बालिग हो चुके हैं। हमने अपनी मर्जी से कानूनी तौर पर कोर्ट मैरिज कर ली है। अब हमें जीते जी कोई भी अलग नहीं कर सकता है।

See also  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डीपीएस स्कूल पर लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना, जानें क्या है मामला

समझाने-बुझाने पर न मानने की स्थिति में गांव वालों ने उन्हें अपना फरमान सुना दिया कि तुम्हें गांव निकाला दे दिया गया है। अब सालेपुर गांव की सीमा में पैर मत रख देना। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रेमी जोड़े को किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। यह प्रकरण ग्रेटर नोएडा से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग युवक और युवती की बड़ी गलती बता रहे हैं तो कुछ लोग गांव वालों को गलत ठहरा रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...