Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में किशोरी का अपहरण कर कराया मतांतरण, फर्जी आधार कार्ड बनवा दिखाया बालिग और फिर कर ली शादी
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में किशोरी का अपहरण कर कराया मतांतरण, फर्जी आधार कार्ड बनवा दिखाया बालिग और फिर कर ली शादी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव में रहने वाली किशोरी का अपहरण करने के बाद आरोपितों ने मतांतरण कराया। मतांतरण का आरोप किशोरी के स्वजन ने लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

मेडिकल परीक्षण में पीड़िता नाबालिग पाई गई। आरोप है कि आरोपितों ने छात्रा का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बालिग दर्शाकर उससे शादी कर ली। मामले में एक धर्म विशेष का प्रचारक बताने वाले छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि जांच में मतांतरण के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।

अस्पताल में पंखे से लटका मिला महिला डॉक्टर का शव, पति बोला- ये हत्या है

कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के स्वजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। आरोप लगाया कि अपहरण हैरिस ने किया है, जो कि खुद को ईसाई धर्म का प्रसारक बताता है। आरोपित अलग-अलग स्थानों पर प्रार्थना सभा का आयोजन कर लोगों का ब्रेनवाश कर देते है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी का भी ब्रेनवाश कर मतांतरण किया गया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने हैरिस, विनय, विशाल, हैप्पी, राहुल व गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख करन कपूर का कहना है कि पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई। मेडिकल जांच से पता चला कि पीड़िता नाबालिग है। ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि तीन आरोपितों को दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में मतांतरण की पुष्टि नहीं हुई है।

See also  तिहाड़ जेल पहुंचे CM केजरीवाल, जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...