ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में एक युवक ने अपनी मां व बहन पर हथौड़े से हमला कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में दोनों को नजदीकी कैलाश अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बहन की मौत हो गई, जबकि मां अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक मानसिक तनाव में था। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार भी चल रहा है।
क्या है पूरा मामला?
सूरजपुर कस्बे के केसीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास मुकेश गर्ग अपनी पत्नी विनीता गर्ग अपने 26 वर्षीय बेटे सुभम व 29 वर्षीय बेटी शिप्रा के साथ रहते हैं। रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब सुभम का किसी बात को लेकर अपनी बहन के साथ विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित ने गुस्से में आकर शिप्रा के सिर पर हथौड़े से एकाएक कई वार कर दिए। बीच-बचाव में आई मां विनीता गर्ग के सिर पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने आरोपित को दबोचने के साथ सूचना पुलिस को दी।
छह महीने से बेरोजगार बैठा है आरोपित
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में दोनों को कैलाश अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शिप्रा ने दम तोड़ दिया। वहीं विनीता आइसीयू में उपचाराधीन हैं। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिप्रा की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिवार पर काफी कर्ज है। व्यापार में घाटा होने के बाद आरोपित छह महीने से दौना पत्तल की दुकान को बंद कर बेरोजगार बैठा है। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतनी भयावह घटना को अंजाम दे देगा।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि युवक के मानसिक रोगी होने की बात सामने आई है। एक अस्पताल में उसका उपचार भी चल रहा है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कर्ज के चलते बिकने की कगार पर था घर
पड़ोसियों ने बताया कि परिवार पर बहुत ज्यादा कर्जा हो गया था। कर्ज की वजह से घर बिकने की कगार पर था। बीकाम पास होने के बावजूद आरोपित बेरोजगार था। पिता की सूरजपुर में ही दौने पत्तल की दुकान थी।
करीब छह महीने पहले दुकान में घाटा होने की वजह से वह भी बंद कर दी। घर पर रोजाना लोग उधार पर दिए पैसे मांगने आते थे। कर्ज व बेरोजगार होने की वजह से वह मानसिक तनाव में आ गया।
मां व बहन को मारकर आत्महत्या की थी योजना
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे हमेशा परिवार को लेकर डर सताता रहता था। ऐसे में उसने मां व बहन की हत्या करने के बाद खुद ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की योजना बनाई थी।
तीन साल पहले हुई थी शिप्रा की शादी, हो चुका तलाक
पड़ोसियों ने बताया कि करीब तीन साल पहले शिप्रा की शादी हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों से रिश्ते खराब हो गए थे। करीब एक साल पहले तलाक हो चुका था, जिसके बाद से शिप्रा सूरजपुर में परिवार के साथ रह रही थी। वह एक अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट थी।