Home Breaking News Rishabh Pant के गंभीर कार एक्सीडेंट पर उर्वशी रौतेला ने किया पोस्ट, कहा-‘प्रार्थना कर रही हूं..’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Rishabh Pant के गंभीर कार एक्सीडेंट पर उर्वशी रौतेला ने किया पोस्ट, कहा-‘प्रार्थना कर रही हूं..’

Share
Share

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए शुक्रवार को सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई। ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट देखकर लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की मर्सिडीज दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकरा गई। जो तस्वीरें सामने आई वो दिल दहला देने वाली थीं। एक्सीडेंट के बाद कार का बुरा हाल था, लोगों को अपने फेवरेट क्रिकेटर के लिए चिंता होने लगी। इसी बीच कुछ को याद आई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की।

ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट

उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। शायद उन्हें उम्मीद थी की इस भयानक एक्सीडेंट के बाद वो  ऋषभ पंत के लिए गेट वेल सून का मैसेज करेंगी और ऐसा ही हुआ। उर्वशी ने कुछ ही देर पहले एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो किसी अप्सरा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा है ‘प्रेयिंग’। लोगों ने उनकी खूबसूरती पर तो ध्यान भी नहीं दिया और उल्टे उन्हें सुनाना शुरू कर दिया।

हार्ट के मरीज डाइट से आउट कर दें ये 5 चीजें, दिल रहेगा हेल्दी और हैप्पी

उर्वशी रौतेला ने की प्रार्थना

एक यूजर ने उन्हें लिखा- अरे क्या फोटो पोस्ट कर रही हो, ऋषभ भाई का एक्सीडेंट हो गया है, गेल वेल सून ऋषभ पंत। तो दूसरे ने लिखा कि तभी तो इन्होंने कैप्शन में लिखा है “प्रेयिंग’। एक यूजर तो इतने गुस्से में था कि उसने सीधे लिखा- पड़ गई कलेजे को ठंडक? तो किसी ने कहा कि आरपी कौन है जानती नहीं लेकिन पोस्ट के साथ लिखा है कि प्रार्थना कर रही हूं। तो एक ने लिखा टेशन मत लो वो आउट ऑफ डेंजर है, हम तो कर ही रहे हैं प्रेयर।

See also  समुद्र के बीचो-बीच रोमांटिक हुईं अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah Kashyap, ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटोज वायरल

लोगों ने किया ट्रोल

बता दें कि पिछले दिनों उर्वशी और ऋषभ के नाम के चर्चे तब होने लगे जब एक्ट्रेस ने कहा कि आरपी उनसे मिलने दिल्ली के होटल रूम में आए थे और घंटों उनका इंतजार किया था। जिसके जवाब में  ऋषभ पंत ने लिखा कि, ‘मेरा पीछा छोड़ दो दीदी’। बस इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई। उर्वशी रौतेला ने भी बिना नाम लिए उनके लिए ‘छोटू भैया’ कहकर पोस्ट करना शुरू कर दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...