Home Breaking News भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर T20 सीरीज में की बराबरी, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी
Breaking Newsखेल

भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर T20 सीरीज में की बराबरी, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

Share
Share

नई दिल्ली। स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। काउंटी ग्राउंड डर्बी के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य था जो उसने 2 विकेट खोकर 20 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी नाबाद 22 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 16 रन के स्कोर पर उसने टॉप 3 बल्लेबाजों को खो दिया। इसके बाद भी इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिललिला थमा नहीं और 54 के स्कोर पर उसकी आधी टीम पवेलियन में थी लेकिन छठे विकेट के लिए फ्रेया केंप माइया बाउचर ने 65 रन जोड़े और टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 142 के फाइटिंग स्कोर तक पहुंचाया।

इंग्लैंड की तरफ से फ्रेया केंप ने 37 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। इसके अलावा उसने बाउचर ने 34 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर 3 विकेट लिए, उनके अलावा रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किए।

सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल में खेला जाएगा जहां दोनों टीमें सीरीज को अपने पक्ष में करने उतरेगी। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीता था।

See also  अगर जा रहे हैं 'सम्राट पृथ्वीराज' की टिकट बुक करने तो पहले पढ़ लें यह पहला रिव्यू
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...