Home Breaking News भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर रचा इतिहास
Breaking Newsखेल

भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर रचा इतिहास

Share
Share

मेजबान साउथ अफ्रीका (South Africa) को तीसरे वनडे में 78 रनों से शिकस्त देने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. पहले वनडे में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से जीत मिली थी.

इससे पहले संजू सैमसन के शतक की मदद से भारत ने अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन बनाये जबकि तिलक वर्मा ने 52 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिये बूरान हेंड्रिक्स ने तीन और नांद्रे बरगर ने दो विकेट लिये. भारत के स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका 45.5 ओवरों में 218 रनों पर ढेर हो गई. अर्शदीप ने 9 ओवर में कुल 4 विकेट अपने नाम किए.

इस सीरीज की जीत के साथ ही केएल राहुल पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए. इससे पहले T20I सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी.

सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाये जो उनका पहला वनडे अर्धशतक है. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 116 रन जोड़े. इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने तीन विकेट 101 रन पर गंवा दिये थे. सैमसन और वर्मा ने हालांकि हालात के अनुरूप खेलते हुए भारत को संकट से निकाला. दोनों ने कोई जोखिम भरा शॉट नहीं खेलकर संयम के साथ रन बनाये.

See also  गोंडा में सपा नेता के इनामी हत्यारे का एनकाउंटर: मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बीजेपी नेता लल्लन सिंह गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार इनाम

आम तौर पर बड़े शॉट खेलने वाले सैमसन ने शुरूआत में अपार संयम का प्रदर्शन करते हुए एक और दो रन लेकर रनगति को आगे बढाया. एक बार क्रीज पर जमने के बाद वह टी20 अंदाज में खेले और तेज गेंदबाज नांद्रे बरगर को मिडविकेट पर छक्का लगाया. इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज को चौका जड़ा.

सैमसन का अर्धशतक 66 गेंद में पूरा हुआ. उन्होंने बूरान हेंड्रिक्स को थर्डमैन पर एक रन लेकर यह आंकड़ा छुआ. दूसरे छोर पर वर्मा ने अपना पहला चौका 39वीं गेंद पर लगाया. वह रन बनाने के लिये जूझते दिखे लेकिन उन्होंने सैमसन का साथ बखूबी निभाया. तेजी से रन बनाने के प्रयास में वर्मा महाराज की गेंद पर डीप में वियान मूल्डर को कैच दे बैठे. उनके जाने के बाद भी सैमसन ने लय नहीं खोई। उन्होंने महाराज को लांग आफ पर एक रन लेकर शतक पूरा किया.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...