Home Breaking News महंगाई ‘डायन’ ने रोका भारत के विकास का रास्‍ता, ADB ने घटाया ग्रोथ रेट अनुमान, क्‍यों सुस्‍त पड़ रही विकास दर?
Breaking Newsव्यापार

महंगाई ‘डायन’ ने रोका भारत के विकास का रास्‍ता, ADB ने घटाया ग्रोथ रेट अनुमान, क्‍यों सुस्‍त पड़ रही विकास दर?

Share
Share

नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (ADB) ने उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति और मौद्रिक सख्ती का हवाला देते हुए 2022-23 के लिए भारत के आर्थिक विकास अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। एडीबी ने बुधवार को जारी अपनी प्रमुख एडीओ रिपोर्ट के एनेक्सचर में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2022-23 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 13.5 फीसदी बढ़ी है, जो सेवाओं में मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।

एडीबी (The Asian Development Bank) ने कहा है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि को एडीओ 2022 के पूर्वानुमान से घटाकर वित्त वर्ष 22 (मार्च 2023 में समाप्त) के लिए 7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 (मार्च 2024 में समाप्त) के लिए 7.2 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा है कि कीमतों के दबाव से घरेलू खपत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। एडीबी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती, कमजोर मांग और तेल की ऊंची कीमतों से भारत के शुद्ध निर्यात पर दबाव पड़ने की संभावना है।

चीन की क्या है स्थिति

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) को उम्मीद है कि चीनी अर्थव्यवस्था 2022 में पहले के 5 प्रतिशत पूर्वानुमान के बजाय 3.3 प्रतिशत का विस्तार करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जीरो कोविड पॉलिसी के चलते लगाए जाने वाला लॉकडाउन, रियल एस्टेट मार्केट में बदहाली और कमजोर बाहरी मांग का चीन की आर्थिक गतिविधियों पर गंभीर असर पड़ रहा है।

See also  जब अंग्रेजों को उन्हीं के घर में भारत ने पहली बार किया पराजित, टूटा था 54 साल का सिलसिला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...