नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल की शुरुआत में अभी करीब एक महीने का समय है, लेकिन इससे पहले ही आइपीएल के खिलाड़ियों ने अपने तूफानी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जी हां, ये सच है और वो भी किसी प्रैक्टिस मैच में नहीं, बल्कि टी20 मैच में ही खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया हुआ है। कैरेबियाई सरजमीं पर ऐसा संभव हो रहा है, जहां कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल का आयोजन हो रहा है। सीपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आइपीएल भी खेलते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों ने सीपीएल में कहर बरपाया हुआ है।
दरअसल, सीपीएल 2020 की शुरुआत 18 अगस्त से हो चुकी है और इस लीग में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आइपीएल में खेलने के लिए उतरेंगे। इन्हीं खिलाड़ियों ने ऐसा तहलका मचाया हुआ है कि सब चारों खाने चित हो गए हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अभी तक सीपीएल में बीते तीन दिन में 6 मुकाबले खेले गए हैं और इन 6 मुकाबलों में से 5 बार ऐसा हुआ है जब मैच में दमदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब उस खिलाड़ी को मिला है, जो एक महीने के बाद यानी 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आइपीएल में खेलेगा।
CPL 2020 के पहले दिन 18 अगस्त को दो मैच खेले गए। दोनों मैचों में आइपीएल के खिलाड़ियों (सुनील नरेन और मिचेल सैंटनर) ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। दूसरे दिन पहले मैच में एक गैर आइपीएल खिलाड़ी (आसिफ अली) ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता, लेकिन शाम की शिफ्ट में हुए दूसरे मैच में फिर से आइपीएल के खिलाड़ी (कीमो पॉल) ने ये खिताब जीता, जबकि तीसरे दिन यानी 20 अगस्त को हुए दोनों मैचों में फिर से आइपीएल के खिलाड़ियों(मोहम्मद नबी और सुनील नरेन) ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।
CPL 2020 में अब तक मिले प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
मैच 1- सुनील नरेन – 19 रन देकर 2 विकेट और 28 गेंदों में 50 रन
मैच 2- मिचेल सैंटनर – 18 गेंदों में 20 रन और 18 रन देकर 2 विकेट
मैच 3- आसिफ अली – 27 गेंदों में 47 रन
मैच 4- कीमो पॉल – 19 रन देकर 4 विकेट
मैच 5- मोहम्मद नबी – 6 गेंदों में 15 रन और 19 रन देकर 1 विकेट
मैच 6- सुनील नरेन – 19 रन देकर 1 विकेट और 38 गेंदों में 53 रन