Home Breaking News ‘अब किस मुंह से इनकार करूं…’ जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

‘अब किस मुंह से इनकार करूं…’ जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर

Share
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही अब आरएलडी और बीजेपी गठबंधन की मुहर भी लग गई है. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद जयंत चौधरी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और मीडिया से कहा कि अब किस मुंह से गठबंधन से इनकार कर दूं. जयंत चौधरी ने बात ऐसे ही नहीं कही, क्योंकि आरएलडी ने बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए यह शर्त रखी थी कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाए.

मोदी सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर जयंत चौधरी का दिल जीत लिया है. जयंत चौधरी ने कहा कि मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है. मेरे लिए भावुक और यादगार पल है. मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है. देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं…जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है.

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर जयंत ने जताई खुशी

किसानों के मसीहा रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीटर पर इसका ऐलान किया, जिसके बाद चौधरी चरण सिंह के पोते और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने खुशी जताई. जयंत चौधरी ने एक्स (ट्विटर) पर पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि दिल जीत लिया. इसके बाद मीडिया से बात करते जयंत ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए किस मूंह से इनकार करूं. पीएम मोदी ने चौधरी अजित सिंह और देश के लाखों किसानों के सपने को पूरा करने का काम किया है.

See also  धूल-धुआं और प्रदूषण के चलते बढ़ रहे हैं सीओपीडी के मरीज, जानिए इस लाइलाज बीमारी के बारे में…

वहीं, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.’

बीजेपी और आरएलडी के बीच गठबंधन तय

दरअसल, ये फैसला ऐसे वक्त में हुआ है जब बीजेपी और आरएलडी के बीच गठबंधन पर बात चल रही है. इसके साथ ही दोनों के बीच गठबंधन पर बात फाइनल हो गई है. बीजेपी ने गठबंधन के तहत आरएलडी को दो लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा सीट का ऑफर दिया जो जयंत चौधरी ने मान लिया है. हालांकि, दोनों दलों के बीच अभी गठबंधन का औपचारिक एलान होना बाकी है. लेकिन अब चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने और जयंत चौधरी की इस फैसले पर प्रतिक्रया से संकेत मिलने लगे हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि अब उनका बीजेपी के साथ गठबंधन फाइनल हो गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस ने पकडे फर्जी जीएसटी अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष

 नोएडा। नोएडा के फेज वन थाने में खनन अधिकारी बनकर तीन लाख रुपये...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

नोएडा प्राधिकरण का सबसे बड़ा घोटालेबाज अफसर क्या कभी पकड़ा जाएगा?

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) का सबसे बड़ा घोटालेबाज अफसर क्या कभी पकड़ा जाएगा? नोएडा...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में मंदिर में मूर्तियां खंडित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, देखिए बड़ी खबर

दादरी (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में कोतवाली जारचा क्षेत्र के छौलस गांव में...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में नए सत्र में एडमिशन...