Home अपराध Jsb टैक्सी के ऑफिस में भी लटका ताला….
अपराधउत्तरप्रदेश

Jsb टैक्सी के ऑफिस में भी लटका ताला….

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा में गरीबो की मेहनत की जमा पूंजी कैसे ग्रेटर नॉएडा में कुछ लोग फॉर्ड स्कीम लाकर कर रहे कोरख धंदा अभी हाल फिलाल में बाइक बोट का मामला सामने आया ही था और लोगो के साथ कई करोड़ का फॉर्ड किया था। इस तरह से ही एक और कंपनी से दम भरा था बड़े तर्ज पे दिल्ली एनसीआर में बड़ी बड़ी कंपनी को टकर देने आयी थी jsb टेक्सी सभी कंपनी से अलग होने का दवा कर रही थी निवेशकों का दावा है की कंपनी ने लोगो को गुमराह किया और बड़े बड़े सपने देखाय जिसके चलते लाखो लोगो ने इस कंपनी में अपने पैसे निवेश किये और जब देने की बारी आयी तो कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर रही है और निवेशकों का पैसा हड़प गयी और कंपनी के ऑफिस पे ताला जड़ दिया जिसके बाद हजारो निवेशक परेशान हो गये और ये बात धीरे धीरे सभी निवेशकों को पता चल गया। अब सभी निवेशक इस कंपनी के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने की तैयारी कर रही है। आप को बता दे jsb कंपनी ने रियल स्टेट में भी निवेश किया हुआ है।

आखिर ऐसी कंपनियों पर क्यों नहीं कारवाही हो रही है कैसे रातो रात कंपनी बनती है और बंद हो जाती है आखिर क्यों नहीं सरकार इस पे कोई ठोस कदम उठती है आखिर कब तक भोली भाली जनता के पैसे के साथ ऐसी कंपनी खेलती रहनेगी। ऐसी कंपनियों के लिए सकरार को कड़े कानून बनाने की जरूरत है जिससे लोगो की जमा पूंजी बचाई जा सके। अभी कुछ ही दिन पहले बाइक बोट कंपनी के डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद से कंपनी का मालिक फरार चल रहा था जिसके बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया पुलिस ने संजय भाटी का रिमांड माँगा और मामले की जांच में जुट गयी जिसके बाद पुलिस ने कई सौ बाइक और लग्सरी गाड़िया बरामद हुई है। आरोपित संजय भाटी पर दादरी कोतवाली में करीब 33 मुकदमें दर्ज है। 4200 करोड़ रुपये से अधिक है यूपी का बाइक बोट का घोटाला है।

See also  अब जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर संकट। एसडीएम ने कब्जा मुक्त करने का दिया आदेश लगाया भारी मोअवज़ा किया आरोपित
Share
Related Articles