Home Breaking News मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपित पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपित पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

Share
Share

नई दिल्ली। गोरखपुर में कथित तौर पर पुलिस द्वारा कानपुर के एक कारोबारी की पीटकर हत्या के मामले में आरोपित पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत एक सप्ताह के लिए बढ़ाई गई है। राउज एवेन्यू स्थित मुख्य महानगर दंडाधिकारी की अदालत ने आरोपितों की न्यायिक हिरासत एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। राउज एवेन्यू स्थित मुख्य महानगर दंडाधिकारी अंबिका सिंह की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 11 मार्च की तारीख तय की है। गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई अपनी चार्जशीट सौंप चुकी है। सीबीआई कोर्ट ने आरोपित पुलिसकर्मियों थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह, दारोगा अक्षय मिश्रा समेत सभी छह आरोपितों को तिहाड़ शिफ्ट करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद 26 फरवरी को आरोपित राउज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअल तौर पर पेश हुए थे। इस दौरान मारे गए कारोबारी मनीष गुप्ता के परिवारवालों के अलावा मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम भी आनलाइन शामिल हुई थी। मामले में अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी।

मनीष अपने कुछ दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आए थे। वह यहां रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे थे। चे¨कग के नाम पर घुसी पुलिस ने विवाद के बाद मनीष को इतनी बुरी पीटा कि उनकी मौत हो गई। इस मामले में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए थे।

See also  देवरिया के बाद हरदोई में छेड़छाड़ ... बाइक सवार ने स्कूल से लौट रही छात्रा का खींचा दुपट्टा, गिरने से बची लड़की
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...