Home Breaking News Kanwar Yatra 2024: यूपी के बाद अब उत्तराखंड के होटल और रेस्टोरेंट के बाहर भी लिखना होगा मालिक का नाम, हरिद्वार पुलिस का आदेश जारी
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

Kanwar Yatra 2024: यूपी के बाद अब उत्तराखंड के होटल और रेस्टोरेंट के बाहर भी लिखना होगा मालिक का नाम, हरिद्वार पुलिस का आदेश जारी

Share
Kanwar Yatra 2024
Share

देहरादून। Kanwar Yatra 2024: उत्तराखंड पुलिस ने 22 जुलाई से आरंभ हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान होटल, ढाबा और खानपान से जुड़े रेहड़ी-ठेली संचालकों के लिए पहचान प्रदर्शित करने की व्यवस्था लागू कर दी है।

इसके अंतर्गत हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, गंगोत्री व देहरादून में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खानपान से जुड़े सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर नाम व पते का बोर्ड चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं।

कांवड़-यात्रा के लिए निर्देश जारी

पुलिस महानिरीक्षक (गढ़वाल परिक्षेत्र) करन सिंह नगन्याल की ओर से गुरुवार को कांवड़-यात्रा के लिए जारी निर्देशों में इस व्यवस्था का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित जनपदों के पुलिस अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिया है कि व्यवस्था का अनुपालन नहीं करने वाले होटल, ढाबा व रेहड़ी-ठेली संचालक के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाए।

कांवड़ यात्रा(Kanwar Yatra 2024) 22 जुलाई से आरंभ हो रही है, ऐसे में इससे पहले सभी को अपने प्रतिष्ठान के बाहर नाम-पते का बोर्ड चस्पा करने का निर्देश दिया गया है। जांच के लिए जिलों में टीमें भी गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक के अनुसार, कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जब कुछ लोग पहचान छिपाकर खाद्य पदार्थ बेचते हैं और इसी कारण से विवाद की स्थिति बनती है।

कांवड़ यात्रा के दौरान ओवररेटिंग की शिकायतें भी मिलती हैं, ऐसे में सभी को खानपान की सामग्री की रेट लिस्ट लगाने को भी कहा गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि यह निर्देश पिछले वर्षों के अनुभव को देखते हुए दिए गए हैं।

See also  उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम को निवेशक सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित

हरिद्वार क्षेत्र में लगाए 350 कैमरे

कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस ने सुरक्षा के लिए हरिद्वार क्षेत्र में 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। अर्द्धसैनिक बलों की आठ व पीएसी की 12 कंपनी के साथ महिला कमांडो, एसडीआरएफ, डाग स्क्वायड व नागरिक पुलिस को शुक्रवार से ही कांवड़ यात्रा मार्ग और संबंधित क्षेत्र में तैनात कर दिया जाएगा। वहीं, अन्य राज्यों से बिना साइलेंसर वाली बाइक लाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले कांवड़ यात्रियों की बाइक सीज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...