Home Breaking News कार्तिक आर्यन का जबरा फैन, 1100 KM साइकिल चलाकर मुंबई मिलने पहुंचा, देखें वीडियो
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

कार्तिक आर्यन का जबरा फैन, 1100 KM साइकिल चलाकर मुंबई मिलने पहुंचा, देखें वीडियो

Share
Share

कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म की थी जिसकी जानकारी एक्टर ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर दी थी. अब कार्तिक आर्यन अपने एक फैन उसके प्यार को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल एक्टर का एक बहुत बड़ा फैन होने का दावा करने वाला एक शख्स साइकिल से 1200 किलोमीटर का सफर तय कर उनसे मिलने पहुंचा है.

कार्तिक आर्यन और उनके एक फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक उनसे पूछते हैं कि वे कहां से और कितने किलोमीटर का सफर तय करके आए हैं. जिसपर फैन ने बताया कि वो झांसी से 1160 किलोमीटर का रास्ता साइकिल से तय करके उनसे मिलने आया है.

फैन ने पांव छूकर लिया एक्टर का आशीर्वाद

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक अपने फैन से बहुत अच्छे से मिलते हैं. फैन उनके हाथ को अपने माथे पर लगाता है और पांव छूकर उनका आशीर्वाद लेता है. इसके अलावा कार्तिक अपने फैन के साथ पैपराजी को पोज भी देते हैं.

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं. अब एक्टर ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में भुवन अरोड़ा, पलक लालवानी और एडोनिस कपसालिस भी अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे.

See also  नोएडा में 15 सितंबर तक धारा 144 लागू, जानें किन-किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...