अलीगढ़: गौंडा थाना क्षेत्र के गांव तारापुर में दो दिन से गायब युवक का शव खेत में रखे धान के पुआल में दबा मिला। युवक सात दिन पहले जेल से जमानत पर छूटकर आया था। घटना के पीछे घरेलू कलह का मामला भी सामने आया है। हालांकि पुलिस अभी हत्या की जांच में जुटी है।
तारापुर निवासी जयप्रकाश का 24 वर्षीय बेटा रवि कुमार बुधवार से गायब था। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे जंगल गए ग्रामीणों को धान के पुआल से भयंकर दुर्गंध आने लगी। ग्रामीणों ने पुआल को हटाकर देखा तो रवि का शव मिला। सूचना पर स्वजन व एसओ उमेशचंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ ने बताया कि रवि के चाचा हरिशंकर की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव पर चोट के निशान हैं, मौत कैसे हुई इसकी पुष्टी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी। घटना के प्रत्येक पहलू पर पुलिस जांच कर रही है।
नौ दिसंबर को जेल से जमानत पर आया था बाहर
बताया जाता है कि रवि गलत संगत में पड़ गया था। एक दिसंबर को पुलिस ने उसे अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा था। वह नौ दिसंबर को जमानत पर छूटकर आया था। वह रुपये व जमीन को लेकर घर में कलह करता था। चर्चा है कि बुधवार को उसका घर में स्वजन से झगड़ा हुआ था इसके बाद से ही वह गायब था।
चर्चा तो यह भी है कि स्वजन ने ही उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया था। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट होगी।