Home Breaking News जानिए कब निकाला जायेगा यमुना प्राधिकरण की योजना का ड्रा, ई नीलामी से होगा आवंटन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशप्राधिकरणयमुना प्राधिकरणराज्‍य

जानिए कब निकाला जायेगा यमुना प्राधिकरण की योजना का ड्रा, ई नीलामी से होगा आवंटन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की योजनाओं का ड्रा अप्रैल में होगा। विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण प्राधिकरण ने योजनाओं का ड्रा अगली तिथि तक स्थगित कर दिया है।

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ड्रा की तारीख जल्द घोषित होगी। मार्च के अंतिम सप्ताह में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक है। इसमें आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट पारित होगा।

यमुना प्राधिकरण ने 2022 में आवासीय भूखंड, कामर्शियल भूखंड एवं दुकान आदि की योजना निकाली थी। इनका ड्रा मार्च में प्रस्तावित था, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने के चलते प्राधिकरण ने ड्रा को स्थगित कर दिया था।

आवासीय भूखंड योजना में प्राधिकरण को तकरीबन 18 हजार आवेदन मिले हैं। इसमें भूखंड की कीमत का एकमुश्त भुगतान करने वालों के 12 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। योजना में 120 वर्गमीटर से लेकर चार हजार वर्गमीटर तक के भूखंड शामिल हैं।

सीईओ ने बताया कि पहली बार चार हजार वर्गमीटर में भूखंड की संख्या के सापेक्ष आवेदन अधिक आने से ड्रा कराया जाएगा। इसके साथ संस्थागत एवं औद्योगिक सेक्टर में क्योस्क व सेक्टर 22डी में दुकान की योजना में नीलामी के आधार पर आवंटन होगा।

ई नीलामी से आवंटन किया जाएगा। प्राधिकरण की बोर्ड बैठक मार्च के अंतिम सप्ताह में संभावित है। इस बैठक में प्राधिकरण के वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पारित होगा। इसके साथ ही वित्त वर्ष के लिए नई परियोजना, योजना के प्रस्ताव अनुमोदन के लिए रखे जाएंगे। परियोजना की प्रगति से बोर्ड सदस्यों को अवगत कराया जाएगा।

See also  Aaj Ka Panchang: आज 17 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...