उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को इस बात का शक है कि शाइस्ता विदेश भाग सकती है, इसी को लेकर प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने यह लुकआउट नोटिस जारी किया है।
पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबीर के खिलाफ भी उमेश पाल हत्याकांड मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को शक है कि ये तीनों आरोपी विदेश भाग सकते हैं।
हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि साबिर और गुड्डू मुस्लिम का पासपोर्ट कब बना है। गौर करने वाली बात है कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी है, लेकिन पिछले कई दिनों से वह फरार है। गौर करने वाली बात है कि शाइस्ता के बेटे असद की 13 अप्रैल को हुए एनकाउंटर में मौत हो गई थी।
Aaj Ka Panchang: मंगलवार को कब लगेगा राहुकाल और किधर रहेगा दिशाशूल, पढ़ें 16 मई 2023 का पूरा पंचांग
असद के एनकाउंटर के बाद 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही शाइस्ता फरार है और पुलिस उसकीतलाश कर रही है।
पुलिस को इस बात की भी सूचना मिली थी कि अतीक के जनाजे में शाइस्ता परवीन पहुंच सकती है, जिसके बाद पुलिस की टीम अलर्ट हो गई थी। रिपोर्ट की मानें तो शाइस्ता शूटर साबिर के साथ 16 अप्रैल को आतिन जफर के घर पहुंची थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वह जनाजे में नहीं पहुंच सकी थी।
गौर करने वाली बात है कि शाइस्ता की देवरानी जैनब और ननद आयशा नूर भी फरार है। उमेश पाल हत्याकांड में तीन शूटर फरार हैं। जिसमे साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम शामिल हैं। इन सभी पर 5-5 लाख रुपए का इनाम है।