Home Breaking News रजनीकांत की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, जेलर के सामने फीका रहा कलेक्शन
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

रजनीकांत की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, जेलर के सामने फीका रहा कलेक्शन

Share
Share

रजनीकांत ने जेलर में अपना जलवा दिखाने के बाद अब इस साल की अपनी पहली फिल्म ‘लाल सलाम’ के साथ पर्दे पर एंट्री ले चुके हैं. साउथ सपरस्टारर रजनीकांत स्टारर फिल्म आज (9 फरवरी, 2024) को थिएटर्स में रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म भी कर रही है.

‘लाल सलाम’ के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सलाम’ ने पहले दिन थिएटर्स में अब तक 4.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म के पूरे दिन के कलेक्शन पर बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि ‘लाल सलाम’ 8-10 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.

तमिल वर्जन में फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस 

रजनीकांत स्टारर फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म को तमिल भाषी राज्यों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ऐसे में इन रीजन्स में फिल्म की कमाई अच्छी हो सकती है. ऑरमैक्स इंडिया की मानें तो ‘लाल सलाम’ सिर्फ तमिल भाषा वर्जन में 5.1 करोड़ रुपए कमाएगी.

रजनीकांत ने दी बेटी को बधाई

‘लाल सलाम’ को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है. ऐसे में रजनीकांत ने बेटी की फिल्म के लिए उन्हें विश किया है. रजनीकांत ने एक्स अकाउंट पर लिखा- ‘मेरी प्यारी मां ऐश्वर्या को मेरा अंबु सलाम. मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि आपकी फिल्म ‘लाल सलाम’ एक बड़ी सक्सेस साबित होगी.’

‘लाल सलाम’ की स्टारकास्ट

‘लाल सलाम’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. ‘लाल सलाम’ में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं. रजनीकांत का फिल्म में कैमियो है और उनके साथ विग्नेश, लिविंगस्टोन, सेंथिल, जीविता, के एस रविकुमार और थांबी रमैया भी दिखाई दिए हैं.

See also  बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, बाबा बद्रीविशाल के किए दर्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

-कम धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी का गिर रहा...