Home Breaking News नोएडा में कानून व्यवस्था को मिलेगी और मजबूती, 9-9 नई पुलिस चौकियां और पिंक बूथ बनकर तैयार, जानें कब से होगा संचालन
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में कानून व्यवस्था को मिलेगी और मजबूती, 9-9 नई पुलिस चौकियां और पिंक बूथ बनकर तैयार, जानें कब से होगा संचालन

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जल्द ही नौ नई पुलिस चौकियां और इतने ही पिंक बूथ शुरू होंगे। इनका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से कराए जाने की संभावना है। इस दौरान वीडियो वॉल का भी शुभारंभ किया जाएगा। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नौ नई पुलिस चौकी बनकर तैयार हैं। एक माह के भीतर इनका संचालन होने लगेगा। चौकियों के संचालन के बाद स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। ये पुलिस चौकियां तीनों जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बनाई गई हैं। लोगों से संवाद स्थापित करने के बाद इनका निर्माण कराया गया है। नई पुलिस चौकियों पर जल्द ही चौकी प्रभारी समेत अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा थाना क्षेत्र के संपूर्ण हिस्से पर नजर रखने के लिए जिले के सभी थाने में वीडियो वॉल बनाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि बीते साल जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर कई नए पिंक बूथ बनाए गए। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखकर नौ अन्य पिंक बूथ का निर्माण कराया गया है। जल्द ही इन बूथों का भी संचालन शुरू हो जाएगा। बूथों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। महिलाएं यहां आसानी से अपनी परेशानी बता सकती हैं और वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा इस पर तुरंत कार्रवाई भी होगी।

वीडियो वॉल तैयार : पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी थानों में वीडियो वॉल बनकर तैयार है। इसके लिए टीवी स्क्रीन दी गई हैं। इससे अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा। नई पुलिस चौकियों, पिंक बूथों और वीडियो वॉल का उद्घाटन एक माह के भीतर कराने का प्रयास है। इसके उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से संपर्क किया गया है।

See also  Delhi: बदमाशों की शातिराना हरकत! झांसे में लेकर बस में बैठाया, फिर बंधक बना 16 यात्रियों से लूट लिए कैश

लक्ष्मी सिंह, पुलिस कमिश्नर ने कहा, ”नौ नई पुलिस चौकियों का निर्माण कराया गया है। इनका जल्द ही उद्घाटन होगा। इसके अलावा नौ पिंक बूथ भी शुरू किए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।”

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...