नोएडा। यूपी नगर निकाय के दूसरे चरण के लिए मतदान 11 मई को होने वाला है, जिसको लेकर प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला गौतमबुद्ध नगर से सामने आया है, जहां आबकारी टीम ने चुनाव में बांटने के लिए हरियाणा से आने वाली अवैध शराब की खेप को बरामद किया है।
सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने सलारपुर में छापेमारी की थी, जहां से टीम ने छापेमारी में 50 अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि शराब महंगे दामों पर चुनाव वाले क्षेत्रों में बेचने के लिए लाई जा रही थी।
मैनपुरी की ‘गालीबाज’ जेलर, कोमल मंगलानी का सिपाही को मंच से अपशब्द कहते वीडियो वायरल
आबकारी टीम ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की ब्रिकी एवं परिवहन पर अंकुश लगाए जाने हुते चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार रात चेकिंग के दौरान एक कार से अवैध शराब की 50 पेटियां से कुल 600 बोतलें बरामद की हैं।
आरोपितों को भेजा जेल
कार में अवैध शराब ले जाते हुए दो अभियुक्त, दर्शन पुत्र रमेश निवासी बरसोला जींद हरियाणा और विक्रम पुत्र ओमप्रकाश निवासी बरोड़ा उचाना जींद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर कार्रवाई करते हुए शराब और वाहन को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।