Home Breaking News फंदे पर लटका मिला एलएलबी के छात्र का शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

फंदे पर लटका मिला एलएलबी के छात्र का शव

Share
Share

नोएडा। रायपुर गांव में मंगलवार को एलएलबी के छात्र का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। युवक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके चलते आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि 25 वर्षीय अनल सरकार सेक्टर-126 स्थित रायपुर गांव में ललित शर्मा के मकान में किराए पर रहता था। वह मूलरुप से पश्चिम त्रिपुरा के मालपारा का रहने वाला था। वह मंगलवार को कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जैसे-तैसे करके कमरे का दरवाजा खोला तो अनल का शव पंखे से बंधे फंदे से लटका था। इस पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अनल सेक्टर-125 स्थित कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। वह प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस को उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल उसके परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

See also  शारदा विश्वविद्यालय में विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान सत्र का आयोजन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...