Home Breaking News मुजफ्फरनगर में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर ड्रग्स तस्कर दबोचा, 220 किलो हेरोइन बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुजफ्फरनगर में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर ड्रग्स तस्कर दबोचा, 220 किलो हेरोइन बरामद

Share
Share

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईनगर में इतने बड़े पैमाने पर हेरोइन की बरामदगी होने पर हड़कंप मचा है। शनिवार देर रात गुजरात एटीएस की टीम ने किदवईनगर में हैदर के मकान पर छापेमारी कर 210 किलो हेरोइन बरामद की है। हेरोइन की इतनी बड़ी खेप बरामद होने से स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है। एटीएस की टीम गहनता के साथ पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। इस कार्रवाई के दौरान स्‍थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गई।  वहीं एटीएस की टीम यहां से हैदर के एक साथी इमरान को भी अपने साथ ले गयी है।

हैदर के साथी इमरान को साथ ले गई एटीएस

तीन दिन पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau एनसीबी ने दिल्ली के शाहीन बाग में छापेमारी कर 97 किलो ड्रग्स बरामद की थी। बताया गया है कि उक्त ड्रग्स अफगानिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी। आरोपितों से एनसीबी ओर गुजरात एटीएस की पूछताछ के बाद कैराना (शामली) के अहमद और दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। अहमद से पूछताछ करने पर मुज़फ्फरनगर के किदवईनगर निवासी हैदर का नाम सामने आया था। इसके बाद शनिवार देर रात गुजरात एटीएस ने हैदर की निशानदेही पर शहर कोतवाली क्षेत्र के किदवईनगर में हैदर के मकान पर छापेमारी कर 210 किलो हेरोइन बरामद की है। टीम यहां से हैदर के एक साथी इमरान को भी अपने साथ ले गयी है।

20 साल पूर्व दिल्ली चला गया था हैदर

सिटी कोतवाली के किदवईनगर निवासी हैदर उर्फ चुन्नू पहले पेंटर था। करीब 20 साल पहले हैदर दिल्ली चला गया था। इससे पूर्व में हैदर दिल्ली में चोरी के मामले में जेल गया था। इसके बाद हैदर शाहीन बाग़ में रहने लगा था।

See also  greater noida accident: ग्रेटर नोएडा में एक कार पेड़ से टकराई, पढ़ें पूरी खबर 

गुजरात मे पकड़ी गई ड्रग्स में सामने आया था हैदर का नाम

कुछ दिन पूर्व गुजरात एटीएस ने हेरोइन की भारी खेप बरामद की थी। उक्त मामले में जब पूछताछ हुई तो हैदर का नाम सामने आया था। तब से गुजरात एटीएस हैदर की तलाश में जुटी थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...