Home Breaking News यासीन मलिक की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिना अनुमति के कोर्ट पहुंचा आतंकी, 4 अधिकारी सस्पेंड
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

यासीन मलिक की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिना अनुमति के कोर्ट पहुंचा आतंकी, 4 अधिकारी सस्पेंड

Share
Share

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के कमांडर यासीन मलिक के व्यक्तिगत रूप से पेशी मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जेल प्रशासन ने एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट सहित दो सहायक सुपरिंटेंडेंट और एक अन्य कर्मी को निलंबित किया है।

सीमा के हर सवाल का सटीक जवाब देने से एजेंसियों का शक बढ़ा, जल्द हो सकता है साइकोलॉजिकल टेस्ट

वहीं, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने यासीन मलिक के व्यक्तिगत रूप से पेश होने पर नाराजगी जताई थी। दरअसल, शीर्ष अदालत ने ऐसा कोई भी आदेश पारित नहीं किया था, जिसमें यासीन मलिक को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया हो।

बता दें कि आतंकी फंडिंग मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यासीन मलिक को जम्मू कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत के समक्ष पेश किया गया था।

See also  दिवाली-छठ पर महंगाई की मार, गैस सिलेंडर महंगा हुआ, 4 महीनों में 156 रुपए की बढ़ोतरी
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...