Home Breaking News मनीष सिसोदिया को धनतेरस पर मिली बड़ी राहत, दिवाली से पहले जा सकेंगे घर
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

मनीष सिसोदिया को धनतेरस पर मिली बड़ी राहत, दिवाली से पहले जा सकेंगे घर

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मिलने की अनुमति दी है। बता दें, सिसोदिया को इससे पहले भी अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी गई थी।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका रद्द की थी। शराब घोटाला मामले में ईडी ने 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

इसी साल जून में पत्नी से मिले थे सिसोदिया

इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को इसी साल 3 जून को बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी। उन्हें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सात घंटे के लिए जमानत दी गई थी। तब वह घर पहुंचे थे, लेकिन उनकी पत्नी से मुलाकात नहीं हो पाई थी। इसके बाद सिसोदिया को 7 जून को फिर पत्नी से मिलने की अनुमति मिली और इस बार उनकी मुलाकात हो गई।

See also  लॉकडाउन लगाने को लेकर क्या बोले केजरीवाल, आपके लिए जानना है जरूरी
Share
Related Articles