Home Breaking News MotoGP Bharat: मार्को बेज़ेची ने जीता भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री, बेहद रोमांचक रहा आखिरी लैप
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

MotoGP Bharat: मार्को बेज़ेची ने जीता भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री, बेहद रोमांचक रहा आखिरी लैप

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 24 सितंबर को रफ्तार का बेहद शानदार नजारा देखने को मिला. दरअसल, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 24 सितंबर को मोटोजीपी भारत (MotoGP Bharat) फाइनल रेस का आयोजन किया गया जिसमें दुनियाभर के 22 बाइक राइडर्स ने हिस्सा लिया लेकिन बाजी मारने में सफल रहे डुकाटी के मार्को बेज़ेची (Marco Bezzecchi). इस तरह मार्को बेज़ेची (Marco Bezzecchi) पहला इंडियन ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाले राइडर बने.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस ऐतिहासिक रेस के गवाह बने. उन्होंने MotoGP के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की.

इस शानदार जीत के बाद बेज़ेची ने भारतीय फैंस और बीआईसी ट्रैक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “जिस दिन मैं यहां पहुंचा, मुझे यह जगह बहुत पसंद आई। मुझे फैंस के साथ जश्न मनाना पसंद है, मैं फैंस को अपना दिल देना चाहता हूं। दुनिया के इस हिस्से में वे बहुत तेज़ हैं और मुझे उनको सुनना बहुत पसंद है. निश्चित रूप से, उन्होंने इसका काफी लुत्फ उठाया और वे अगले साल भी इसका खूब आनंद लेंगे। इसलिए, मेरे लिए यह शानदार था.”

मूनी VR46 रेसिंग टीम (डुकाटी) के राइडर इटली के मार्को बेज़ेची के लिए सीजन की यह दूसरी जीत है। फैंस के साथ-साथ वह यहां के ट्रैक से भी काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने इसकी जमकर तारीफ करते हुए कहा, “यह एक ऐसा ट्रैक है जब मैंने इस पर बाइक राइड किया तो मुझे ये काफी पसंद आया.कुल मिलाकर यह मेरे लिए अच्छा रहा. शारीरिक रूप से मुझे सिर के साथ बेहतर महसूस हुआ, इसलिए दिशा बदलने में कोई समस्या नहीं थी, जैसा कि मिज़ानो में हुआ था.”

See also  जीएसटी अधिकारियों ने अप्रैल-दिसंबर में 18,000 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी मामले पकड़े, 98 लोगों को किया गिरफ्तार

दूसरे स्थान के लिए भी मुकाबला काफी कड़ा रहा। इसकी शुरुआत सबसे पहले बगानिया और मार्टिन के बीच हुई। दोनों के बीच लगभग 13 लैप तक कांटे की टक्कर देखने को मिली. इसके बाद दूसरे स्थान पर मार्टिन से आगे चल रहे बगानिया मोड़ 4 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए और उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

केटीएम के ब्रैड बाइंडर चौथे और रेपसोल होंडा के जोन मीर पांचवें स्थान पर रहे. आठ बार के वर्ल्ड चैंपियन मार्क मार्केज को नौवें स्थान से संतोष करना पड़ा.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...