गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मसूरी में 26 सितंबर को संजना नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दो साल के बच्चे के अपहरण मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित पति ने ही अपने पत्नी की हत्या कर बेटे को अगवा किया था।
तीन साल पहले हुई थी शादी
मसूरी पुलिस ने बताया कि आरोपितों में पति प्रविंद्र, उसकी मां सतेंद्री, दूसरी पत्नी शालू चौधरी और साथी साहिल शामिल है। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो साल के शिवांश और गोली मारने में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद किया है। एसपी ग्रामीण डा. ईरज राजा ने बताया कि आरोपित प्रविंद्र मुजफ्फरनगर के तितावी का रहने वाला है। तीन साल पहले प्रविंद्र और काजीपुरा की रहने वाली संजना की धूमधाम से शादी हुई थी।
पति से तंग आकर अलग रह रही थी पत्नी
शादी के वक्त प्रविंद्र ने खुद को कस्टम इंस्पेक्टर बताया था। जबकि सच कुछ और ही था। शादी के कुछ समय बीतने के बाद संजना को पता चला कि उसका पति प्राइवेट जाब भी नहीं करता है। अपने साथ धोखाधड़ी का सच जानकर संजना के होश उड़ गए। प्रविंद्र के फर्जीवाड़े और झूठ से तंग आकर करीब डेढ़ साल पहले संजना पति से अलग काजीपुरा आकर रहने लगी थी।
बेटे को पाने के लिए पत्नी को मारी गोली
प्रविंद्र अपनी पत्नी से बच्चे को छीनना चाहता था। इसके लिए उसने मेरठ के एक असलहा तस्कर से 55 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी और रेकी के बाद 26 सितंबर को संजना को गोली मारकर शिवांश को अगवा कर लिया था। इसके बाद आरोपित पति अपनी मां सतेंद्री और दूसरी पत्नी शालू से आरडीसी में मिला और बच्चा उन्हें सौंप दिया। आरोपित हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रहा था। उसने अपना नाम भी बदल रखा था। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।