Home Breaking News राजभवन के पास कैदी वाहन में लगी भीषण आग, 9 महिला बंदी समेत 14 लेडीज कॉन्स्टेबल थीं सवार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

राजभवन के पास कैदी वाहन में लगी भीषण आग, 9 महिला बंदी समेत 14 लेडीज कॉन्स्टेबल थीं सवार

Share
Share

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को महिला कैदियों को लेकर जा रही पुलिस वैन में अचानक आग लग गई। वैन के चालक, महिला कैदियों और पुलिसकर्मियों ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घंटों मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह घटना राजभवन के पीछे माल एवेन्‍यू रोड की है। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को तत्‍काल सूचना दी। आग लगने से सड़क पर हड़कंप मच गया।

अग्निशमन विभाग के अफसर राजकुमार रावत ने बताया कि प्रिजन वैन महिला कैदियों को लेकर जा रहा था। राजभवन के पास वाहन में स्‍पार्किंग हुई और आग लग गई। पुलिसकर्मियों ने मुस्‍तैदी दिखाते हुए सभी महिला कैदियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने तत्‍काल दमकल के दो वाहन भेजे और आग पर काबू पाया। वैन में नौ महिला कैदी थीं जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

वैन में 10 पुलिसकर्मी भी थे

आग ने कुछ ही देर में पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और आस पास हड़कंप मच गया। आनन फ़ानन दमकल विभाग को सूचना दी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने के लिए की पूरी कोशिश की। सूचना के बाद मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर क़ाबू पाया। बता दें कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त वैन में नौ महिला बंदी और 10 पुलिसकर्मी मौजूद थे। CFO ने बताया कि क़रीब 12:15 बजे ग्राम उजरियां नियर मेट्रो हॉस्पिटल के पास आर एंटरप्राइजेज ई रिक्शा और राजधानी गैराज में आग लगने की सूचना मिली थी जिसे पूरी तरह से बुझा दिया गया है।

See also  बदायूं में सनसनीखेज वारदात: कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी और आठ माह की बेटी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...