नोएडा। नोएडा के सेक्टर 80 में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग इतनी ज्यादा है कि दमकल की कई गाड़ियां भी आग पर काबू नहीं पा पायी हैं। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि आग पूरी फैक्टरी में फैल गई है। जिसे काबू में पाना मुश्किल होता जा रहा है।
1.30 घंटे के बाद भी नहीं पाया गया आग पर काबू
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह के अनुसार सेक्टर 80 में लगी यह आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार 1.30 घंटे से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी आग नहीं भुजी है। आग पूरी फैक्टरी में फैल चुकी है। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू में करने का प्रयास जारी है और लगभग 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
बीते दिन मोबाइल गोदाम में लगी थी आग
इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक मोबाइल गोदाम की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। बुधवार की रात चार मंजिला इमारत में रात 10 बजे आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।