Home Breaking News नोएडा के सेक्टर तीन में बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग, जानिए पूरी खबर
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के सेक्टर तीन में बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग, जानिए पूरी खबर

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर तीन के सी-14 स्थित एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने की घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई है। दोपहर 3:24 बजे अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर औद्योगिक क्षेत्र फेज एक (सेक्टर-दो) फायर स्टेशन व आसपास के अग्निशमन केंद्रों से दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

आग लगने से फैक्ट्री और आसपास अफरातफरी का माहौल है। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। आग में कोई फंसा है या नहीं, अभी इसका पता नहीं चल सका है।

अग्निशमक केंद्र अलर्ट पर

आग लगने की ये घटना सेक्टर-तीन स्थित टी सीरिज चौराहा और सेक्टर-दो फायर स्टेशन के बीच हुई है। आग इतनी भीषण है कि जिले के सभी अग्निशमन केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। फेज एक फायर स्टेशन प्रभारी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

आसमान में धुएं का गुबार, पुलिस मौके पर

सूचना पाकर थाना फेज एक प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। आग की लपटें काफी तेज हैं। आग लगने से आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

See also  आगरा: टीचर पूछते हैं रात में क्या पहनती हो? स्टूडेंट्स ने SDM को बताई आपबीती
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...