Home Breaking News सहेलियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सीनियर को भेजती थी मेडिकल कॉलेज की छात्रा, छात्र करता था ब्लैकमेलिंग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहेलियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सीनियर को भेजती थी मेडिकल कॉलेज की छात्रा, छात्र करता था ब्लैकमेलिंग

Share
Share

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली जूनियर छात्राओं के आपत्तिजनक फोटो सीनियर छात्र द्वारा एक छात्रा के माध्यम से लिए गए और फिर इस फोटो के आधार पर ब्लैकमेलिंग करने का भी काम किया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को और फिर पुलिस प्रशासन को दी है। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी छात्र और छात्रा को 6 महीने के लिए  निलंबित कर दिया है। इसकी पुष्टि कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य ने की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फोटो को पुलिस के सामने मोबाइल से डिलीट कर दिया गया है।

आरोपी दोनों छात्र-छात्रा को 6 महीन के लिए कर दिया गया निलंबित

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद गाजीपुर का यह राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज है। जहां पर नीट क्वालीफाई छात्र-छात्रा मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए आते हैं।लेकिन इस कॉलेज में एक सनसनीखेड़ मामला सामने आया है। जहां पर छात्राओं का आपत्तिजनक फोटो सीनियर छात्र और उसकी एक छात्रा साथी के द्वारा अन्य छात्राओं का बनाया गया है। जिसको लेकर छात्राओं ने कालेज प्रशासन से शिकायत की है और इसी शिकायत पर कालेज प्रशासन ने दोनों छात्रों को 6 महीने के लिए  निलंबित कर दिया है।

CM योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर की मौत, अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप

जानिए, इस मामले के बारे में क्या बोले कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल वीएन साहनी?

कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल वी एन साहनी ने बताया कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में 2 से 3 दिन पूर्व छात्रों के द्वारा लाया गया और उन लोगों के द्वारा जो प्रार्थना पत्र मिला है, उसमें मोहम्मद आमिर अपनी दोस्त मंशा काजमी जो प्रथम वर्ष की छात्रा है के सहयोग से किराए के कमरे या प्राइवेट हॉस्टल मे रह रही संस्था के अन्य छात्राओं का मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एवं फोटो खींचकर आमिर को भेजा जाता था। जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए संबंधित छात्र मोहम्मद आमिर छात्राओं के फोन से एवं व्यक्तिगत रूप से ब्लैकमेलिंग के साथ-साथ धमकी देने एवं अभद्रता करने की शिकायत की गई है।

See also  'वर्क प्रेशर' की वजह से फिर गई एक और जान! लखनऊ में HDFC की महिला कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

पुलिस के सामने दोनों के मोबाइल से डिलीट की गई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए 9 अगस्त को दोनों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन की भी जांच की गई। जिसमें आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सामने आए। इसके बाद दोनों छात्र-छात्राओं को इस मामले में संलिप्त होना पाया गया, जिन्हें 6 माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। कार्यवाहक प्राचार्य ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई पुलिस कर्मियों की देखरेख में हुई और उक्त आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को पुलिसकर्मियों के सामने ही डिलीट कर दिया गया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर छात्राओं ने कोतवाली पुलिस को भी एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें इन लोगों ने इस तरह के आरोप लगाकर शिकायत की है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी लेकिन  कथित फोटो और वीडियो को अभी तक किसी ने देखा नहीं है। ऐसे में इस मामले के जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सिटी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...