Home Breaking News खनन माफिया ने राजस्व टीम पर किया हमला, फायरिंग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खनन माफिया ने राजस्व टीम पर किया हमला, फायरिंग

Share
Share

रामपुर में खनन माफियाओं ने एक बार फिर सरकारी मशीनरी को अपना निशाना बनाया है। खनन रोक ने के लिए निकली राजस्व विभाग की टीम पर तड़के उस वक्त हमला कर दिया गया जब सामने आती खनन से भरी गाड़ी को रोकना चाहा। आरोप है कि इस दौरान राजस्व अफसरों के साथ लूटपाट व फायरिंग की गई। राजस्व टीम पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बाद में देर शाम इस मामले की तहरीर गंज थाने में दी गई है। पुलिस जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है।

खनन माफिया प्रशासनिक अफसरों पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। खनन माफियाओं ने अब सदर क्षेत्र की राजस्व विभाग की टीम को अपना निशाना बनाया है। राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार संजय कुमार व शिव प्रकाश के नेतृत्व में शनिवार की तड़के सदर क्षेत्र के जौहर की पुलिया से बगी गांव की ओर गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम ने खनन से भरी एक गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की,जिस पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया।

आरोप है कि इस दौरान नायब तहसीलदार ने बचने का प्रयास करते हुए आगे निकल गए तो खनन माफियाओं ने इनका पीछा किया और गाड़ी पर फायरिंग की। आरोप यह भी है कि इस दौरान टीम के साथ मारपीट और लूटपाट भी की गई। किसी तरह बचकर टीम वापस लौटी तो मामले की जानकारी अफसरों को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार संजय कुमार की ओर से गंज थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। गंज कोतवाल रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिल गई है। एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। दूसरी ओर एसडीएम सदर मनीष कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

See also  शारदा नदी में खनन निकासी बंद, जानिए कितना मिला राजस्व
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...