Home Breaking News खनन माफिया हाजी इकबाल की बढ़ी मुश्किलें, तीसरा बेटा अफजल भी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खनन माफिया हाजी इकबाल की बढ़ी मुश्किलें, तीसरा बेटा अफजल भी गिरफ्तार

Share
Share

सहारनपुर। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के परिवार व उनके सहयोगियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। रविवार को थाना मिर्जापुर पुलिस ने हाजी इकबाल के एक और पुत्र अफजाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस इनके दो पुत्रों को जेल भेज चुकी है। अफजाल पर थाना मिर्जापुर में पांच मुकदमें दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चल रहे अभियान में रविवार को थाना मिर्जापुर पुलिस ने पूर्व एमएलसी व खनन कारोबारी हाजी इकबाल के पुत्र अफजाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ थाना मिर्जापुर में पांच मुकदमें दर्ज हैं। अफजाल के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी आदि के पांच मुकदमे दर्ज हैं। इससे पूर्व पुलिस उनके दो पुत्रों को जेल भेज चुकी है। जिस तरह पुलिस ने हाजी इकबाल व उनके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू किया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस जल्दी ही हाजी तक पहुंच जाएगी।

हाजी इकबाल की याचिका को किया गया खारिज

हाजी मोहम्मद इकबाल द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका को खारिज कर दिया गया है। दरअसल हाजी इकबाल ने याचिका दायर कर अनुच्छेद 32 के अंतर्गत राज्य सरकार को निर्देश देने की प्रार्थना की थी,मोहम्मद इकबाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रार्थना की गई थी कि उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया जाए कि उसे उसके जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित ना किया जाए और निर्धारित प्रक्रिया के अलावा अन्य तरीके से गिरफ्तार न किया जाए। उन्होंने याचिका में कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि याचिकाकर्ता व उसके रिश्तेदारों के परिवार को परेशान ना किया जाए और याचिकाकर्ता को झूठी मुठभेड़ में ना मारा जाए। हाजी इकबाल ने कहा कि उन्हें ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति के रूप में काम करने की अनुमति दी जाए। इस पर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ऐसी अस्पष्ट बातों पर विचार नहीं किया जा सकता। इसलिए याचिका खारिज की जाती है।

See also  दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट: सड़क दुर्घटना का बढ़ा ग्राफ, पिछले साल 1239 लोगों ने गंवाई जान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...