Home Breaking News राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल ने जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल ने जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की

Share
Share

ग्रेटर नोएडा : राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग अजीत सिंह पाल ने जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने और जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। अधिकारियों के साथ उन्होंने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को डाक्टर की ओर से जो दवाइयां लिखी जाती हैं, उनकी उपलब्धता अस्पताल परिसर में ही सुनिश्चित रहनी चाहिए।

बैठक के दौरान मंत्री अजीत पाल ने विभिन्न विभागों की एक-एक कर समीक्षा की। राजस्व वसूली, राजस्व वादों का निस्तारण, दैवी आपदा के प्रकरण, खनन विभाग की समीक्षा, सिचाई विभाग में टेल तक पानी जाने के संबंध में समीक्षा, सोलर पंप वितरण, फसल बीमा योजना, गोवंश संरक्षण, गेहूं खरीद, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों के साथ मृदुल व्यवहार करते हुए समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। अधिकारियों का आह्वान किया कि समय पर कार्यालय में उपस्थित हों। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों, राजस्व वसूली एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक से पहले अजीत सिंह ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के साथ अलग से बैठक करते हुए जनपद की कानून व्यवस्था एवं विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा की। बाद में उन्होंने बिसरख ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी को निर्देश दिया प्रतिदिन आक्सीजन प्लांट की साफ-सफाई की जाए। सीएससी प्रभारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाए। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 को ²ष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं एवं अस्पताल में निर्धारित समय के अनुसार डाक्टरों की उपस्थिति रहनी चाहिए। बाद में उन्होंने जलपुरा में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कान्हा गोशाला में पहुंच कर गौ सेवा की। उन्होंने कहा कि गोशाला में गोवंशों के चारे की व्यवस्था, बीमार पशुओं के उपचार आदि की व्यवस्था सु²ढ़ रखी जाए।

See also  Aaj Ka Rashifal: जरूर पढ़ें आज का राशिफल, आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...