Home Breaking News नोएडा में साइकिलिंग कर रही युवती से बदसलूकी, विरोध करने पर आरोपी ने दिया धक्का, FIR दर्ज
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में साइकिलिंग कर रही युवती से बदसलूकी, विरोध करने पर आरोपी ने दिया धक्का, FIR दर्ज

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी सवार युवक ने साइकिलिंग कर रही एक महिला के साथ बदसलूकी की और विरोध करने पर उसे धक्का देकर गिरा दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-116 की रहने वाली है महिला

पुलिस को दी शिकायत पर सेक्टर-116 के सोसायटी में रहने वाली महिला ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब आठ महिलाओं का एक समूह साइकिलिंग के लिए निकला। थोड़ी दूर चलने के बाद पांच महिलाएं आगे निकल गईं। जब तीन अन्य महिलाएं स्पेक्ट्रम माल के पास पहुंचीं, तभी पीछे से स्कूटी पर सवार होकर एक युवक आया और महिला की कमर पर हाथ लगा दिया।

महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसे धक्का देकर साइकिल से नीचे गिरा दिया। इस दौरान महिला के कोहनी सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद महिला घर आई और मामले की शिकायत संबंधित कोतवाली पुलिस से की।

आरोपित युवक ने पहन रखा था हेलमेट

महिलाओं ने बताया कि आरोपित युवक हेलमेट पहने था, ऐसे में उसका चेहरा वह नहीं देख सकीं। आरोपित ने नीले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। नोफा अध्यक्ष राजीव सिंह ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

See also  पाकिस्तान में हिंदू महिला के साथ मारपीट, डॉक्टर ने इलाज करने से किया इनकार; भड़के लोग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...