नोएडा। सेक्टर-37 में एक कार सवार से लिफ्ट लेकर चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर चालक से कैब लूट लिया। हालांकि, सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने तमंचे के बल पर कार लूटने की बात से इनकार किया है। घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है।
लिफ्ट मांगकर रोकी कार
बुलंदशहर के चंदन आनंद कैब चलाकर घर का पालन पोषण करते हैं। सोमवार को वह अपनी स्विफ्ट डिजायर से बुकिंग पर दिल्ली आए थे। देर रात वह दिल्ली से बुलंदशहर स्थित अपने घर के लिए निकले थे। सेक्टर-37 के पास सोमवार रात करीब 2:45 बजे पहुंचे तो चार युवकों ने हाथ देकर उनसे लिफ्ट मांगी। आरोपितों ने कहा कि उनके घर में कोई बीमार है और उन्हें जल्दी परी चौक जाना है।
नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, हटाया DLF मॉल के पास की जमीन से अतिक्रमण
परीचौक से पहले बदमाशों ने की मारपीट
पीड़ित ने चारों को परी चौक छोड़ने के लिए अपने कार में बैठा लिया, लेकिन परीचौक से पहले आरोपितों ने कार रुकवाई और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। फिर कार, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटकर भाग गए। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि चारों को कार में लिफ्ट देने के बाद थोड़ी दूर चलने पर चालक परी चौक से पहले लघुशंका की बात कहकर कार से उतरा था। इस दौरान बदमाश कार लेकर फरार हो गए।
एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV फुटेज खंगाले गए
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। घटना के बाद पुलिस ने बदमाश की तलाशी को अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे और जेवर टोल प्लाजा पर लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है। सर्विलांस टीम की भी मदद ली गई है।