ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा में तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ मोबाइल छिनने की घटना सामने आई है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं करने पर रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव को निलंबित निलंबित कर दिया गया है।
शादी के भोज में गैस सिलिंडर में रिसाव, आग से हलवाई समेत 22 झुलसे, 8 की हालत गंभीर
गौतमबुद्धनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (13 दिसंबर) को शाम लगभग 07:30 बजे जब महिला आरक्षी थाना दादरी से थाना रबूपुरा अपनी डयूटी के लिए आ रही थी, उसी समय एक शराबी व्यक्ति द्वारा रास्ता पूछने के बहाने उनको रोका और मोबाइल छिनकर भाग गया। घटना का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही एसीपी-4 ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में एक टीम गठित की गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।