Home Breaking News मोहम्मद शमी ने अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट, अब मैदान पर वापसी ज्यादा दूर नहीं!
Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी ने अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट, अब मैदान पर वापसी ज्यादा दूर नहीं!

Share
Share

अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ा एलान कर दिया है. शमी ने दावा किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. मोहम्मद शमी फिलहाल टखने की चोट से जूझ रहे हैं और इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके खेलने पर सवाल उठ रहे थे.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ठीक हो जाएंगे. मोहम्मद शमी ने कहा, ”मेरे टखने में दिक्कत थी, लेकिन अब मैं ठीक हों. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं. एनसीए के मेडिकल एक्सपर्ट्स मेरी फिटनेस से खुश हैं.”

भारत में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद से ही मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिली थी. लेकिन फिटनेस पर डॉक्टर्स से हरी झंडी नहीं मिलने के चलते वो सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बारे में बात की है. शमी ने कहा, ”भारत ने दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में हर किसी ने अहम योगदान दिया. भारत की तरफ से सीरीज में कमबैक जोरदार रहा.”

शमी ने दिखाया है शानदार फॉर्म

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की. शमी ने कहा, ”मैं चोटिल होने की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाया. लेकिन अब मैं मैदान पर जल्द से जल्द वापसी करना चाहता हूं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आप मुझे खेलते हुए देखेंगे.”

See also  न्यूजीलैंड ने तीन साल में किया ऐसा काम, विलियमसन के सामने फीके पड़े दिग्गज कप्तान

शमी को 9 जनवरी को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह पुरस्कार शमी को वर्ल्ड कप में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए मिला. शमी ने वर्ल्ड कप में 10.70 के औसत से 24 विकेट हासिल किए और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Share
Related Articles