Home Breaking News पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी, पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान
Breaking Newsखेल

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी, पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

Share
Share

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया ने हर्षल पटेल के स्थान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में केवल एक ओवर की गेंदबाजी कर 3 विकेट झटके थे। तब से उनके अंतिम ग्यारह में खेलने की संभावना बढ़ गई थी और ऐसा ही हुआ। उन्हें इस वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर शामिल किया गया था।

2021 में खेला था आखिरी T20I

मोहम्मद शमी एक साल बाद T20I खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच 2021 वर्ल्ड कप में खेला था। 8 नवंबर 2021 को नामीबिया के खिलाफ शमी ने आखिरी मुकाबला खेला था। उस मैच में शमी को कोई विकेट भी नहीं मिला था और वो महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में नामीबिया जैसी टीम के खिलाफ 9.75 की इकोनॉमी से 39 रन दिए थे।

कुंबले ने बताया क्यों मिली शमी को जगह

हर्षल पटेल के स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को मौका दिया। इस पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि नई गेंद से विकेट लेने के ख्याल से मोहम्मद शमी को मौका मिला है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर के साथ शमी की जोड़ी नई गेंद से ज्यादा प्रभावी साबित हो सकती है।

शमी को नहीं मिली थी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह

जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड चुना गया था तब मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई थी लेकिन जब जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए तब उनकी एंट्री हुई और उन्हें अंतिम ग्यारह में भी मौका मिल गया।

See also  Samantha Ruth Prabhu की हॉट फोटो पर Anushka Sharma की आईडी से Virat Kohli ने किया कमेंट?
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...