Home Breaking News IIT रूड़की जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के 50 से अधिक छात्र -छात्राएं मिले नशे की हालत में, पुलिस ने लिया एक्शन
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

IIT रूड़की जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के 50 से अधिक छात्र -छात्राएं मिले नशे की हालत में, पुलिस ने लिया एक्शन

Share
Share

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बस अड्डे के पास होटल में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 50 से अधिक संख्या में छात्र और छात्राएं नशे की हालत में मिले. सभी छात्र और छात्राओं की उम्र 18 से 19 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, सभी छात्र-छात्राएं आईआईटी रुड़की में पढ़ते हैं. वहीं होटल प्रबंधन को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई. जबकि प्रशासन की टीम द्वारा होटल के बार और हॉल को सील कर दिया गया है. पुलिस ने सभी छात्र-छात्राओं को आईआईटी रुड़की प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है.

मामले के मुताबिक, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बस अड्डे के पास होटल में कम उम्र के छात्र-छात्राओं को शराब पिलाई जा रही है. इस पर तत्काल कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने होटल पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 50 से अधिक संख्या में छात्र और छात्राएं नशे की हालत में मिले.

रुड़की पुलिस के मुताबिक सभी छात्र-छात्राएं आईआईटी रुड़की में पढ़ते हैं. इसके बाद पुलिस द्वारा होटल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई गई और सभी छात्र-छात्राओं को पुलिस ने आईआईटी रुड़की प्रशासन के सुपुर्द कर दिया. इसी के साथ प्रशासन की टीम ने होटल के बार और हॉल को सील कर दिया है.

कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल में कम उम्र के बच्चे नशा कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल छापेमारी की गई और मौके से 50 से 60 आईआईटी रुड़की के छात्र-छात्राएं नशे की हालत में मिले. उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को आईआईटी रुड़की के प्रशासन के सुपुर्द किया गया है. उन्होंने बताया कि होटल के बार और हॉल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा सील किया गया है.

See also  गजब! गूगल से पूछा क्राइम का तरीका, फिर गूगल ने ही युवक को भिजवा दिया जेल
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...