Home Breaking News NCDC Conference: अमित शाह 25 सितंबर को सहकारी सदस्यों को संबोधित करेंगे
Breaking Newsराष्ट्रीय

NCDC Conference: अमित शाह 25 सितंबर को सहकारी सदस्यों को संबोधित करेंगे

Share
NCDC Conference
Share

NCDC Conference: भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन (NCDC Conference) का आयोजन 25 सितंबर 2021 को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है. इस मौके पर पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने तरह के पहले और अनूठे सहकारी समागम में सहकारिता (NCDC Conference) से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा और इंटरनेशनल कोओपरेटिव एलांयस (ग्लोबल) के अध्यक्ष डॉ. एरियल ग्वार्को मौजूद रहेंगे.

इस सम्मेलन में देशभर के लगभग 2000 से अधिक सहकारी बंधु (शारीरिक) और दुनिया भर से करोड़ों सहकारी (वर्चुअली) जन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 25 सितंबर 2021 को प्रातः 11 बजे से  किया जाएगा जिससे देश एवं विदेश के करोड़ों लोग इस कार्यक्रम को देखेंगे.

NCDC Conference: सहकारिता मंत्रालय का गठन

आपको बता दें कि हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में इस सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है और मंत्रालय की बागडोर अमित शाह को सौंपी गई है. यह मंत्रालय ‘सहकार से समृद्धि’ (सहकारिता के माध्यम से समृद्धि) के दृष्टिकोण को साकार करने और सहकारिता आंदोलन को एक नई दिशा देने के लिये बनाया गया है.

NCDC Conference: पहला सहकारिता सम्मेलन

भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन भारत की अग्रणी सहकारी संस्था इफको (IFFCO), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI), अमूल (AMUL), सहकार भारती, नैफेड (NAFED), कृभको (KRIBHCO) जैसी संस्थाएं मिलकर करा रही हैं देशभर के अलग-अलग राज्यों और विभिन्न सहकारी क्षेत्रों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अपना योगदान देंगे.

See also  नॉएडा सेक्टर 44 से अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

NCDC Conference: ग्लोबली बढ़ेगा भारत का कद

गौरतलब है कि दुनिया के 110 देशों की लगभग 30 लाख सहकारी संस्थाएं इंटरनेशनल कोओपरेटिव एलांयस (ग्लोबल) से जुड़ी हुई हैं. यह सम्मेलन वैश्विक पटल पर भारतीय सहकारिता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा.

मंत्रालय का मूल मंत्र देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना, एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करना और बहु-राज्य सहकारी समितियों (एमएससीएस) के विकास को सक्षम करने के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...