Home Breaking News नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामलों में थे वांछित
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामलों में थे वांछित

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दोनों आरोपियों पर हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इनकी पहचान सुबेग सिंह उर्फ शिब्बू (32) और सौरभ उर्फ गौरव (32) के तौर पर हुई है।

विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया कि बीते कुछ महीनों से पुलिस की एक टीम नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग के सदस्यों को ट्रैक कर रही थी और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की। उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को इस गैंग के बदमाशों को लेकर विशेष जानकारी मिली थी कि सभी मुनिरका में अपने सहयोगियों से मिलने आनेवाले हैं। इसी हिसाब से टीम ने ट्रैप लगाया और दोनों को पकड़ लिया।

कपिल पंवार से है पुरानी दुश्मनी

उन्होंने बताया कि कपिल पंवार और नीरज बवाना-नवीन बाली गैंग के बीच काफी पुरानी दुश्मनी है। ये दक्षिणी दिल्ली में अपना वर्चस्व कायम करने में जुटे हैं। नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग ने नए और जवान लोगों को रिक्रूट किया है। इस कारण यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में सबसे खूंखार गैंग में से एक है। कपिल पंवार गिरोह पर प्रभुत्व हासिल करने के लिए दोनों आरोपी सुबेग और सौरभ ने 3 नवंबर 2023 को लाजपत नगर इलाके में रोहित सिंह (एक फाइनेंसर) पर हमला किया और बेरहमी से पिटाई की थी।

रोहित सिंह हमले में बच गया

दोनों ने रोहित सिंह को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग भी की थी, लेकिन सौभाग्य से वह बाल-बाल बच गए। हालांकि, हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक अज्ञात व्यक्ति को लगी। सुबेग पहले भी दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम आदि सहित आधा दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

See also  दिल्ली में चाकूबाजी- बड़े भाई पर ताबड़तोड़ चलाए चाकू, हो गई मौत; बचाव करने आया छोटा भाई गंभीर रूप से घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...