Home Breaking News मेरठ में हत्यारिन बनी पड़ोसी महिलाएं; 6 साल के बच्चे को अपहरण कर निर्ममता से मारा, हत्या में परिजन के शामिल होने का शक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ में हत्यारिन बनी पड़ोसी महिलाएं; 6 साल के बच्चे को अपहरण कर निर्ममता से मारा, हत्या में परिजन के शामिल होने का शक

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक 6 साल के बच्चे को किडनैप करने के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्चे का शव गांव के पास एक खेत में मिला है. परिजनों ने खत लिखकर फिरौती मांगने का आरोप भी लागाया है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने परिजनों के आरोपों के मुताबिक चार लोगों को हिरासत में लिया है.

यह पूरा मामला जिले के धनपुर गांव का है जहां रविवार सुबह गांव में खेल रहे 6 साल के नीत यादव नाम के बच्चे को अज्ञात शख्स ने किडनैप कर लिया. किडनैप करने की जानकारी परिजनों को घर पर मिली एक चिट्ठी से लगी. चिट्ठी में बच्चे को सही सलामत वापस पाने के बदले में फिरौती मांगने की बात लिखी हुई थी. परिजनों ने तुरंत पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद बच्चे की खोज शुरू की गई. दोपहर के समय में बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला.

पड़ोसियों पर आरोप

पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने शक जताया कि उनके परिवार का गांव के ही एक परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस को शक है कि कहीं रंजिश के चलते ही इस हत्या को अंजाम न दिया गया हो जिसे किडनैपिंग का रूप दिया गया. मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मेरठ के थाना इचौली के धनपुर गांव का एक 6 साल का बच्चा खेलते समय गायब हो गया.

See also  सीएम योगी बोले-"नायक अकबर-औरंगजेब नहीं, शिवाजी और महाराणा प्रताप थे", घुट-घुट कर मरने पर किया था मजबूर

दो महिलाओं समेत 4 हिरासत में

पीड़ित परिवार ने पड़ोस की रहने वाली महिलाओं पर बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया गया गया है. इसके बाद उनको हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि बच्चे का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई है.

वहां एक पत्र भी मिला है जहां पैसे मांगने की बात लिखी थी मृतक के परिजनों ने बताया की जानकर के द्वारा बच्चे की हत्या कराई गई है सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा ही हत्या की गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...