Home Breaking News कोमा से बाहर आए नीदरलैंड के कोच कैंपबेल, अब भी आईसीयू में एडमिट रहेंगे
Breaking Newsखेल

कोमा से बाहर आए नीदरलैंड के कोच कैंपबेल, अब भी आईसीयू में एडमिट रहेंगे

Share
Share

लंदन। विश्व क्रिकेट को बुधवार को एक राहत भरी खबर सुनने को मिली। नीदरलैंड्स की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रेयान कैंपबेल अब कोमा से बाहर हैं। पिछले हफ्ते उनको दिल का दौरा पड़ने के बाद लंदन के एक अस्पताल में तुरंत ही भर्ती कराया गया था। उनके कोमा से बाहर आने की खबर से प्रसंशकों काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अब भी गहन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में रखा गया है।

शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 50 वर्षीय कैंपबेल को आइसीयू में भर्ती कराया गया था। ब्रिटेन में अपने परिवार के साथ रह रहे कैंपबेल को सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई थी। आइसीसी ने रेयान के भाई मार्क कैंपबेल के पर्थ रेडियो को दिए गए बयान के आधार पर कहा कि चिकित्सकों के अनुसार मस्तिष्क को किसी तरह की क्षति पहुंचने का कोई सबूत नहीं है। आईसीसी की तरफ से रियान के बीमार होने की जानकारी दी गई थी। अब उनके कोमा के बाहर होने की खबर भी आइसीसी ने उनके प्रशंसकों तक पहुंचाई है।

मार्क ने आइसीसी के बयान में कहा, ‘वह बेहोशी से बाहर निकल आए हैं। अब चिकित्सक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके दिल में क्या खराबी है।’ कैंपबेल नीदरलैंड्स की टीम के न्यूजीलैंड दौरे के बाद यूरोप लौट गए थे। उन्हें जनवरी 2017 में नीदरलैंड्स का कोच नियुक्त किया गया था। एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने आस्ट्रेलिया और हांगकांग दोनों का प्रतिनिधित्व किया था।

See also  भारत ने किया साउथ अफ्रीका को पस्त, सीरीज में की 2-2 से बराबरी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...